प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम (2020-2021) की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Description

प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम (2020-2021) की समीक्षा बैठक सम्पन्नजयपुर, 15 नवम्बर। प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम (2020-21) की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों से एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, उपेक्षित वर्गों के बच्चों गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं का सम्र्पूण विकास, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करवाना, सम्पूरक पोषण, स्वास्थ्य जांच, प्रतिरक्षण, परामर्श सेवाएं, पूर्व स्कूल एवं अनौपचारिक शिक्षा, आईसीडीएस प्रौजैक्ट, आंगनबाड़ी केन्द्र की एक निश्चित संख्या, अल्पसंख्यक घनी आबादी वाले गांवों प्रखण्डों में स्थापित करना, आंगनबाड़ी केन्द्रों में आशा सहयोगिनी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में विभाग द्वारा कि गई कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।—–