राजस्थान आवासन मंडल और लेट्स डिजाइन लाइफ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई कार्यशाला मैनेजमेंट गुरूओं ने बताए टाइम मैनेजमेंट और अपना बेस्ट आउटपुट देने के गुर आयुक्त ने कहा मंडल में सकारात्मक माहौल, कार्मिक दे रहे हैं अपना 100 प्रतिशत

Description

राजस्थान आवासन मंडल और लेट्स डिजाइन लाइफ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई कार्यशालामैनेजमेंट गुरूओं ने बताए टाइम मैनेजमेंट और अपना बेस्ट आउटपुट देने के गुरआयुक्त ने कहा मंडल में सकारात्मक माहौल, कार्मिक दे रहे हैं अपना 100 प्रतिशतजयपुर, 15 नवम्बर। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल में काम के प्रति सकारात्मक और अच्छा माहौल है। यहां सभी कार्मिक टीम भावना, सहयोग, समर्पण, बेहतर तालमेल, समयबद्धता और ईमानदारी के साथ अथक परिश्रम कर रहे हैं इसलिए राजस्थान आवासन मंडल रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्री अरोड़ा सोमवार को राजस्थान आवासन मंडल और लेट्स डिजाइन लाइफ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंडल बैठक कक्ष में ‘बिइंग ए पॉवरफुल लीडर‘ विषय पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। आयुक्त ने कहा कि मंडल कार्मिक यहां परिवार के सदस्य की भावना के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि दिन में एनर्जी का जो सर्वाधिक समय होता है, उसे हम कार्यालय में व्यतीत करते हैं, इसलिए यहां हमारा आउटपुट भी उसी हिसाब से आना चाहिए। आयुक्त ने मंडल को हाल ही में मिले स्कॉच अवार्ड की बधाई दी। सभी कर्मचारियों ने इस कार्यशाला को उपयोगी बताया। कार्यशाला के अंतिम दिन सभी ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि वो नई उर्जा के साथ मंडल की गतिशील प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए जुटेंगे। आयुक्त ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला मेें जाने-माने लाइफ कोच व प्रोग्राम लीडर विभूति शर्मा व संजीव सचदेव ने लीडरशिप के गुर बताए। —–