65 साल बाद राज्य में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी

Description

65 साल बाद राज्य में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरीजयपुर 15 नवंबर। मुख्य सचिव एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त श्री निरंजन आर्य ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के राज्य में आयोजन के लिए भूमि के चयन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। सोमवार को सचिवालय में आयोजित इस बैठक में श्री आर्य ने निर्देश दिए कि भूमि का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जंबूरी का स्थान शहर से कुछ दूरी पर ऎसी जगह हो, जहां प्राकृतिक और नैसर्गिक सौंदर्य के साथ स्काउट्स स्वयं सारा काम कर सकें।श्री आर्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में ऎसी राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजित कराना है जो आने वाले समय में मिसाल बन सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व में 1956 में दूसरी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी जयपुर में हुई थी, अब 65 साल बाद राज्य को मौका मिला है ऎसे में ये जंबूरी राज्य के लिए प्रतिष्ठा का विषय भी है।श्री आर्य ने  कहा कि राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी एक वृहद आवासीय आयोजन है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 25 से 30 हजार स्काउट गाइड एवं उनके वयस्क लीडर्स की सहभागिता होगी। यह 7 दिवसीय आवासीय आयोजन 2022 में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस गरिमामयी आयोजन में अति विशिष्ट अतिथियों के पधारने की संभावना है। इस वृहद आयोजन हेतु जयपुर, जोधपुर, पाली और अजमेर में शहर के आस-पास करीब 500 एकड़ समतल भूमि की आवश्यकता होगी। जिसमें संभागियों के लिए जलापूर्ति की उचित व्यवस्था हो, विद्युत व्यवस्था, आपात परिस्थितियों में अस्पताल, उचित सुरक्षा प्रबंध, निकटतम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट हो।बैठक में हेड ऑफ फोरेस्ट फोर्स श्री डी एन पांडेय, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट कमिश्नर श्री एस के सोलंकी सहित जयपुर, जोधपुर और अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, पाली कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।—–