कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी की पालना के निर्देश

Description

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी की पालना के निर्देशजयपुर, 18 नवंबर। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए व्यापक प्रयासों ने देश भर में प्रशंसा हासिल की थी। कई माह तक कोरोना मामलों की संख्या बहुत कम रहने के बाद एक बार पुनः इन मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण बढ़े नहीं इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष सतर्कता और कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। चिकित्सा विभाग के शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि बीते त्यौहारी सीजन और वर्तमान में जारी शादी सीजन के दौरान कोरोना नियमों की काफी अनदेखी की जा रही है। नतीजतन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इसका फैलाव अधिक ना हो इसके लिए फाइव फोल्ड स्ट्रेटजी के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस स्ट्रेटजी में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और बिहेवियर सम्मलित है। सचिव ने कहा कि जिलों में कोविड जांच की संख्या में वृद्धि और संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की तुरंत जांच के लिए अधिकारियों से कहा गया है। जिससे कि संक्रमण को बढ़ने से तुरंत रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि संक्रमित मरीज के क्षेत्र में सघन एक्टिव व पेसिव सर्वेलेंस की कार्रवायी की जाए। उन्होंने एडवायजरी जारी करते हुए निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज के साथ दूसरी डोज नहीं लेने वाले पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर टीकाकरण पूर्ण कराया जाए। श्री गालरिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन आने वाले कोविड मरीजों की संख्या व उनके ट्रेंड की भी समीक्षा की जाए। जिससे कि संक्रमण को रोकने के लिए कारगर उपाय किए जा सके। उन्होेंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना जरुरी है तभी संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि तुरंत कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं जिससे आप सुरक्षित रह सकें–