प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 सोमवार को 12 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 सोमवार को 12 ग्राम पंचायतों में लगे शिविरजयपुर, 22 नवम्बर। 02 अक्टूबर से प्रारंभ हुए ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021‘ के आयोजन के क्रम में सोमवार को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए। जिसके अंतर्गत जगन्नाथपुरा, बराला, ठि. मीणान, खन्नीपुरा, पापड, रामगढ़, म्हार कला, काचरोदा, नारेडा, खुर्द, खोरालाडखानी, और टोरडा गुजरान ग्राम पंचायतों में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत शिविर लगाये गये। गौरतलब है कि ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत ग्राम पंचायतों पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग आयुर्वेद एवं सहकारिता विभाग सहित 22 विभागों से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जा रहा है आमजन में भी इन शिविरों को लेकर खासा उत्साह है एवं संबंधित ग्राम पंचायत पर आयोजित हो रहे शिविर पर प्रार्थी आते हैं एवं अपनी समस्या का निस्तारण करवाते हैं।काम होने के पश्चात सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सेल्फी पॉइंट पर ‘आज मेरा काम हुआ आज मैं खुश हूॅ‘ पर लाभान्वित सेल्फी भी लेते हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य में भी लोग रुचि लेकर अपने साथ ले जाते हैं।इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना -2021 की समीक्षाअधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचायेइंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की सोमवार को यहा जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडकर उन्हें लाभ पहुॅचाये। बैठक में नगर निगम और जिले में बैंकों के समन्वय में आ रही बाधाओं को जिला कलक्टर ने चर्चा कर दूर किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह सहित नगर निगम, स्थानीय निकाय और शहर के बैंकों के अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम के स्तर पर इस योजना में पंजीकृत हुए लोगों की संख्या कम होने पर जिला कलक्टर श्री नेहरा ने अप्रसन्नता जाहिर की।श्री नेहरा ने निर्देश दिये कि इस योजना के लिए अलग से शिविर आयोजित कर लोगों को पंजीकृत किया जाए। प्रशासन शहरों के संग शिविर में भी इस योजना से लोगों को जोडने के लिए पूरे प्रयास किये जाए।योजना-इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना -2021 के तहत राज्य के शहरी क्षेत्र यथा नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम की सीमा में रह रहे स्ट्रीट वैन्डर्स और असंगठित क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले हेयर ड्रेसर, रिक्शा चालक, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी आदि इस योजना के तहत पचास हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण बैंक से ले सकते है।पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव हेतु निरंतर अद्यतन की प्रक्रिया के तहत की जा रही है नाम जोड़ने, हटाने, अंतरण, शुद्ध करने की कार्यवाहीउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चारण ने एक आदेश जारी कर सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को कहा है कि जयपुर जिले की पंचायत समिति, कोटपूतली, विराटनगर, गोविन्दगढ़ सांभरलेक, मौजमाबाद, कोटखावदा, तूंगा, आंधी, सांगानेर के सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों का निरन्तर अद्यतन जिसके अन्तर्गत नाम जोड़ने, हटाने, अंतरण करने, संशोधन करने की प्रकिया संचालित की जा रही है। श्री चारण ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। —