प्रताप नगर में मण्डल की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही कुल 24 हजार वर्गमीटर हैं जमीन का क्षेत्रफल, जमीन का बाजार मूल्य लगभग 250 करोड़ रुपए

Description

प्रताप नगर में मण्डल की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाहीकुल 24 हजार वर्गमीटर हैं जमीन का क्षेत्रफल,जमीन का बाजार मूल्य लगभग 250 करोड़ रुपएजयपुर, 25 नवम्बर। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल द्वारा गुरूवार को अतिक्रमियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रताप नगर योजना में प्राईम लोकेेशन पर स्थित करीब 9 बीघा साढे पांच बिस्वा जमीन से कब्जा हटाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया। उल्लेखनीय है कि इस जमीन का बाजार भाव लगभग 250 से 300 करोड़ रूपये आंका जा रहा है। आयुक्त श्री अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की प्रताप नगर, सांगानेर योजना (फेज-5) हेतु मण्डल द्वारा वर्ष 1990 में कुल 20176 बीघा जमीन की अवाप्ति की कार्यवाही की गई थी। उन्होंने बताया कि 1994 में इस जमीन का अवॉर्ड राजस्थान आवासन मण्डल के पक्ष में हो गया था और 2009 में आवासन मण्डल ने इस जमीन का मुआवजा सिविल न्यायालय में जमा भी करवा दिया था। बाकी सारी जमीन का कब्जा राजस्थान आवासन मण्डल ने ले लिया था लेकिन करीब 9 बीघा साढे पॉच बिस्वा जमीन के कास्तकारों द्वारा न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाएं मिथ्यां तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि करीब 7 वर्ष बाद 17 नवम्बर, 2021 को माननीय उच्च न्यायालय से इनकी रिट खारीज हो गई और न्यायालय ने कह दिया कि मण्डल द्वारा पहले ही इस जमीन का पेपर पजेशन लिया जा चुका है अतः आवासन मण्डल इस जमीन पर अपना कब्जा ले सकता है।उन्होंने बताया कि न्यायालय के निर्णय की प्रति मिलते ही उक्त करीब 9 बीघा साढे पॉच बिस्वा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई। यहां कास्तकारों द्वारा खेती की जा रही थी, मैरिज गार्डन बने रखे थे, पशुओं के चारा रखने और उन्हें पालने के लिये स्थाई व अस्थाई निर्माण कर रखे थे। मण्डल द्वारा पुलिस के सहयोग से इस जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि कास्तकारों को जो मुआवजा दिया जा सकता है वह देंगे। जब तक इनको मुआवजा नहीं मिलता क्योंकि मुआवजे के रूप मेें इनको जमीन मिलेगी इसलिये जितने क्षेत्रफल में इनके निवास स्थान बने हुए है, उस क्षेत्र को छोडकर हम पूरे अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे। जनहित में करेंगे बेहतर प्लानिंग-आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि यह जमीन महल रोड और हल्दी घाटी रोड के कॉर्नर पर प्राईम लोकेशन पर स्थित है। मण्डल द्वारा उक्त जमीन पर आमजन के हित में बेहतर प्लानिंग की जाएगी। आयुक्त ने जताया मण्डल कार्मिकों और पुलिस का आभार-आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिये पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्री प्रहलाद कृष्णिया, प्रताप नगर थाना प्रभारी श्री बलवीर सिंह सहित पुलिसकर्मियों व मण्डल कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। ये थे उपस्थित-इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री नत्थूराम, उप आवासन आयुक्त श्री के.सी. ढाका, प्रतीक श्रीवास्तव, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री दशरथ कुमार और संयुक्त मंत्री श्री गोविंद नाटाणी सहित बडी संख्या में कार्यकारिणी के पदाधिकारी मण्डल कार्मिक और पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।——–