करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, चितौड़गढ़  तथा राज्य के अन्य जिलों नकबजनी की वारदातों को दिया अंजाम-गिरफ्तार

थाना श्रीमहावीरजी पुलिस की बडी कार्यवाही, राज्य स्तरीय शातिर नकबजन गिरफ्तार-
सूने मकानों को निशाना बना कर चोरी करने वाला शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना गिरफ्तार-
करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, चितौड़गढ़  तथा राज्य के अन्य जिलों नकबजनी की वारदातों को दिया अंजाम-
शातिर नकबजन के विरूद्व एक दर्जन से अधिक चोरी के प्रकरण है दर्जः-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जिले में सूने मकानों में होने वाली चोरी एवं अन्य चोरी की वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने एवं उनके खुलासे कर उक्त गिरोह के सरगना सहित गैंग के सदस्यों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी श्रीमहावीरजी धर्मसिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राज्य स्तरीय शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना पु त्र रामा उर्फ रामलखन जाति मीना निवासी भोंटवाडा थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार कर कस्बा श्रीमहावीरजी व गुढाचन्द्रजी में सूने मकानों में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 22.11.2021 को परिवादी मनोज कुमार जैन पुत्र निर्मल कुमार जैन निवासी नौरंगाबाद थाना श्रीमहावीरजी ने दिनांक 21.11.2021 को रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुसकर कमरो तथा आलमारियों के ताले तोडकर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, बर्तन तथा 1,50,000 नगद रूपये चोरी कर ले जाने का प्रकरण संख्या 297/2021 धारा 380,457 भा.द.स. में पंजीबद्व करवाया था।
जिले में सर्दी का मौसम शुरू होने एवं शादी विवाह का सीजन होने से क्षेत्र में बढती हुई चोरी की वारदातों तथा मकान मालिक के बाहर जाने से सूने मकानों में होने वाली चोरी वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु एवं उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में समस्त वृŸााधिकारीगण/थानाधिकारीगणों, जिला स्पेशल टीम एवं रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को और मजबूत कर जिले में होने वाली चोरी की वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने तथा उनका खुलासा कर आरोपियों की शीघ्र-अति-शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये ।
वृताधिकारी  हिण्डौन सिटी किशोरी लाल नेतृत्व में थानाधिकारी श्रीमहावीरजी धर्मसिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा दिन-रात कडी मेहनत कर सूने मकानों में होने वाली नकबजनी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों का राज्य के समस्त थानों से रिकार्ड प्राप्त कर चालानशुदा लोगों से कडाई से पूछताछ की गई एवं आ-सूचना एकत्रित कर चोरी वारदात में लिप्त आरोपी को चिन्हित किया गया। थानाधिकारी श्रीमहावीरजी धर्मसिंह उप निरीक्षक को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी श्रीमहावीरजी कस्बा में देवनारायण तिराहे पर देखा गया है। जिस गठित टीम के सदस्यों द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राज्य स्तरीय शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना पुत्र रामा उर्फ रामलखन जाति मीना निवासी भोंटवाडा थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना से कडाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और बताया कि उसके साथी मुख्य सहायोगी भगवानसिंह माली निवासी रानौली के साथ मिलकर दिनांक 21.11.2021 को कस्बा श्रीमहावीरजी सूने मकान को चिन्हित कर शरिये से मकान का ताला तोडकर चोरी करना तथा थाना नादौती क्षेत्र के गुढाचन्द्रजी में इसी प्रकार सूने मकानों को चिन्हित कर लगातार तीन बार चोरी करना स्वीकार किया है आरोपी द्वारा जिला करौली में हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, नादौती, गुढाचन्द्रजी, अन्य कस्बो में एवं अन्य जिलों जैसे दौसा, सवाई माधोपुर, चित्तोडगढ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया है। आरोपी पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना अपनी गैंग के भगवानसिंह माली निवासी रानौली व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहले तो सूने मकानों की रैकी करता था जिस मकान का ताला लगा हुआ मिल जाता था उस मकान को तारगेट कर रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था। शातिर नकबजन पिन्टू मीना से कडाई से पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है। शातिर नकबजन पिन्टू मीना के विरूद्व एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्व है।
सूची दर्ज प्रकरण-
क्र.स. थाना प्रकरण संख्या मय धारा चार्जशीट नं. मय दिनांक अन्य विवरण
1 गंगापुरसिटी 274/08 धारा 457,380 भा.द.स. 284/08
19.12.08
2 गंगापुरसिटी 347/08 धारा 457,380 भा.द.स. 344/08
19.12.08
3 गंगापुरसिटी 694/08 धारा 454,380 भा.द.स. 346/08
19.12.08
4 गंगापुरसिटी 695/08 धारा 454,380 भा.द.स. 347/08
19.12.08
5 बांदीकुई 411/10 धारा 457,380 भा.द.स. 373/2010
6 हिण्डौन सिटी 589/10 धारा 454,380 भा.द.स. 370/10
17.12.10
7 लालसोट 302/15 धारा 454,380 भा.द.स. 268/15
12.08.15
8 श्रीमहावीरजी 162/16 धारा 380 भा.द.स. 125/16
17.10.16 एक वर्ष छः माह का कारावास व 5000 रूपये जुर्माना
9 श्रीमहावीरजी 171/16 धारा 224 भा.द.स. 145/16
07.11.16 दोषसिद्व
10 बांदीकुई 402/16 धारा 380 भा.द.स. 499/16
26.10.16 दोषसिद्व
11 बांदीकुई 424/16 धारा 380 भा.द.स. 473/16
17.10.16
12 बालघाट 76/19 धारा 457, 380 भा.द.स. 61/19
29.04.19