‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘ चिकित्सा विभाग की टीम ने भारी मात्रा में जब्त की मिलावटी खाद्य सामग्री

Description

‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘चिकित्सा विभाग की टीम ने भारी मात्रा में जब्त की मिलावटी खाद्य सामग्रीजयपुर, 1 जनवरी। प्रदेश में ’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के पहले दिन शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश भर में 117 स्थानों पर निरीक्षण किए और 126 सैंपल लेकर बड़ी मात्रा में मिलावटी सामान को जब्त किया।चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग सहित 6 विभागों की टीम ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,763 किलो वनस्पति तेल को जब्त किया। बीकानेर के इंडस्ट्रीयल एरिया में हुई कार्रवाई में न केवल तोल में कमी पाई गई, बल्कि पैकेटों पर एक्सपायरी डेट भी नहीं लिखी थी। साथ ही, अन्य ब्रांडेड पैकेटों में मिलावटी घी और तेल भी पैक किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद फर्म को सील कर दिया गया। प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि टीम ने प्रदेश भर में दूध के 18 नमूने, दूध से बने खाद्य पदार्थ एवं मिठाइयाें के 34 नमूने, अन्य मिठाइयों के 6 नमूने, घी और तेल के 32 नमूने तथा अन्य खाद्य पदार्थों के 36 नमूने इकट्ठा किए। साथ ही, भारी मात्रा में मिली मिलावटी खाद्य सामग्री को जब्त और नष्ट किया।श्री गालरिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने जयपुर प्रथम में 450 किलोग्राम धनिया पाउडर और 650 किलोग्राम मिलावटी मिर्च पाउडर जब्त किया। राजसमंद में 60 किलो सॉस, 33 किलो रेड चेरी, 1 किलो फूड कलर, 15 किलोग्राम मसाला पाउडर तथा सीकर में 5 लीटर आइसक्रीम, 10 पैकेट पोस्ट और मिलावटी पाउडर नष्ट किया गया।प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 1 जनवरी से 31 मार्च तक व्यापक स्तर पर ’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ चलाया जा रहा है, ताकि आमजन को मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।