पशुपालन मंत्री ने जोबनेर में पशु विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास किया

Description

पशुपालन मंत्री ने जोबनेर में पशु विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास कियाजयपुर, 19 जनवरी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को जोबनेर (जयपुर) में वेटरनरी विश्वविद्यालय के 16वें पशु विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कटारिया ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में ऎसी तकनीकें विकसित हो जिससे देशी गौवंश व अन्य पशुओं की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके तथा युवा इससे प्रेरणा लेकर इसे स्वरोजगार के रूप में अपना सके। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशु विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से पशुपालकों को पशुपालन की वैज्ञानिक तकनीकों एवं नवाचारों से अवगत कराया जाता है। विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित कर पशुपालकों का कौशल विकास किया जा रहा है। इस नवीन पशु विज्ञान केन्द्र के खुलने से इस क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों को सीधा लाभ मिल सकेगा जो कि इनके आर्थिक उत्थान में सहायक सि़द्ध होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में पशुपालन विकास एवं पशुपालकों के कल्याण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में जोबनेर में पशु विज्ञान केन्द्र खोलने की घोषणा की थी। पशु विज्ञान केन्द्र की क्रियान्विति के लिए राज्य सरकार की ओर से पदों की स्वीकृति, केन्द्र के भवन निर्माण कार्य, आवश्यक उपकरण एवं फर्नीचर की खरीद तथा कार्यालय व्यय के लिए वित्तीय मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है।शिलान्यास समोराह में निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता पीजीआईवीईआर प्रो. संजीता शर्मा, प्रधान श्री शैतान सिंह मेहरड़ा, जिला परिषद् सदस्य श्री पेमाराम सेपट, सरपंच श्री हरि सिंह पुरी, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉ. उमेश सिंह, विशेषाधिकारी डॉ. ओपी गढ़वाल, प्रगतिशील किसान एवं पशुपालक श्री गंगाराम सेपट, श्री सुरेन्द्र निर्वाणा, डॉ. गोविन्द सहाय गौतम, प्रभारी अधिकारी पशु विज्ञान केन्द्र डॉ. अशोक बेंदा एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।—–