बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी विकास की कमी – सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री

Description

बूंदी  जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी विकास की कमी – सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्रीजयपुर, 19 जनवरी। सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र मे विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में भरपूर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।  श्री चांदना बुधवार को बूंदी जिले चतरगंज के समीप अकलोर गांव में देवनारायण मंदिर में पूर्णाहूति कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में हिण्डोली-नैनवां में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, विद्युत के क्षेत्र में भरपूर कार्य स्वीकृत करवाकर इनको शुरू करवा दिया है।  आने वाले समय में इन कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 5 नए कॉलेज खोल कर युवाओं के लिए उच्च शिक्षा का प्रबंध किया गया है।श्री चांदना ने कहा कि सड़कों के विकास के मामले में भी यह क्षेत्र पीछे नहीं है। हर तरह तरफ सड़कों को जाल बिछाया जा रहा है। इनसे आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।  होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में छोटे छोटे गांव और मजरों को सड़कों से जोेड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की पीड़ा को समझते हुए सर्दी के मौसम में दिन में बिजली आपूर्ति की सुविधा देकर राहत दी गई। इसके अलावा किसान को उपज बेचने के लिए हिण्डोेली में कृषि मण्डी का निर्माण करवाकर बड़ी राहत दी है। एक हजार करोड़ की चम्बल पेयजल परियोजना का काम शुरू हो गया है जिससे क्षेत्र की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऎसा कोई क्षेत्र अछूता नहीं है, जहां विकास ने दस्तक नहीं दी हो।  कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री ने मंदिर ट्रस्ट द्वारा सामुदायिक भवन की मांग पर मौके पर ही ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भवन हेतु  स्वीकृति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।इस अवसर पर मौजूद श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना का अभिनंदन किया और कहा कि उनके कार्यकाल में हिंडोली निरंतर विकास की ऊंचाइयां छू रहा है। कार्यक्रम में पदाधिकारी श्री रामलाल गुर्जर श्री कन्हैया लाल रमेश पोसवाल ग्यारसी लाल एवं अन्य ने संबोधित किया।