आरपीएससी को सचिवालय में कक्ष आवंटित आरपीएससी सदस्य डॉ संगीता आर्य ने सचिवालय में ली डीपीसी बैठक

Description

आरपीएससी को सचिवालय में कक्ष आवंटितआरपीएससी सदस्य डॉ संगीता आर्य ने सचिवालय में ली डीपीसी बैठकजयपुर, 20 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ संगीता आर्य ने गुरुवार को जयपुर में सचिवालय स्थित आयोग के एक्सटेंशन रूम में विभागीय पदोन्नति से संबंधित बैठक ली।बैठक में डॉ आर्य ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी  विभाग में 8 प्रकार के पदों के लिए डीपीसी बैठक हुई वहीं भू जल विभाग में तीन तरह के पदों के लिए डीपीसी बैठक आयोजित की गयी।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप तीन साल बाद फिर से सचिवालय में आयोग को कक्ष आवंटित किया गया जहां आज से बैठक शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि डीपीसी को लेकर अब तक विभागों के अफसरों को अजमेर जाना होता था लेकिन इस शुरुआत के बाद कार्मिक विभाग और गृह विभाग के साथ ही अन्य विभागों को भी जयपुर में यह सुविधा हो सकेगी।———