कोटा के लिए नायाब है सभी कार्य, गुणवत्ता एवं समयबद्धता हो पूरे- स्वायत्त शासन मंत्री

Description

कोटा के लिए नायाब है सभी कार्य, गुणवत्ता एवं समयबद्धता हो पूरे- स्वायत्त शासन मंत्रीजयपुर, 22 जनवरी। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने शनिवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनहित एवं पर्यटन की दृष्टि से ये सभी कार्य नायाब हैं, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ समय पर कार्य पूरे किये जाये। उन्होंने कार्य में देरी पाये जाने पर अन्नतपुरा फ्लाईऑवर के संवेदक पर जुर्माना लगाने एवं ऑक्सीजोन पार्क में देरी पाये जाने पर प्रति दिवस के अनुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। स्वायत्त शासन मंत्री ने सीबी गार्डन से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए पौधारोपण एवं निर्माण कार्य को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। अनंतपुरा फ्लाईओवर के निरीक्षण में उन्होंने कार्य पर देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संवेदक पर जुर्माना लगाने तथा जलदाय विभाग की लाइनों की शिफ्टिंग कार्य को सात दिवसीय पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास के अभियंता नियमित मॉनिटरिंग करें कार्य में देरी अथवा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर तुरंत कार्यवाही करें। गोरिया बावडी चौराहे के फ्लाई ऑवर के अंडरपास में उन्होंने दिवारों पर लगाई जाने वाली टाइल्स को कलर कॉम्बीनेशन के साथ आकर्षक रूप से लगाने के निर्देश दिये।  सिटी मॉल के सामने एलिवेटेड रोड के निरीक्षण के समय उन्होंने कहा कि पिलरों एवं एलीवेटेड रोड की दिवारों पर लगाई जा रही टाइल्स को आधुनिक डार्क वुडन कलर व पेंन्टिग टेक्चर के साथ लगाई जावें जिससे राहगीरों को आवागमन की सुविधा के साथ स्मार्टसिटी के लुक में भी दिखाई दे। उन्होंने रोड के दोनों तरफ बन रहे नाला निर्माण में सुरक्षा दीवार की ऊंचाई 2 फीट रखते हुए पौधारोपण कराने के निर्देश दिये।कार्य में देरी पर लगेगा प्रतिदिन 3 लाख जुर्माना- स्वायत्त शासन मंत्री ने सिटी पार्क का खुली जिप्सी में बैठकर प्रत्येक ब्लॉक का निरीक्षण किया, जहां पौधारोपण एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा नहीं करने पर प्रतिदिन 3 लाख तक जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही संपूर्ण पार्क में पुष्प प्रजातियों के पौधों को ब्लॉकवार तैयार कर आकर्षक रूप में रोपित करने के की बात कही। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के समय में पौधों को पानी के लिए एसटीपी के निर्माण कार्य को 1 मार्च तक पूरा करने की हिदायत देते हुए आरयूआईडीपी के अधिकारियों को कार्य की गति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्क में पानी के लिए पाइप लाइन एवं एसटीपी दोनों की व्यवस्था रहेंगी सभी कार्य मार्च से पहले पूरे किसये जावें। उन्होंने पार्क में बन रही पक्षीशाला, नहर, क्रत्रिम झील के निर्माण कार्य, भ्रमण पथ का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री हरिमोहन मीना, नगर विकास न्यास के विशेष अधिकारी श्री आरडी मीना, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन श्री राजकुमार सिंह सहित संबंधित अभियंतागण उपस्थित रहे।पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर बने मिनी सचिवालय- स्वायत्त शासन मंत्रीस्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की बाधाओं का राज्य सरकार द्वारा दूर किया गया हैं वन भूमि के कनवर्जन का कार्य केन्द्र स्तर से पूरा होने पर पुराने एयरपोर्ट की 152 हैक्टेयर भमि में से 9 हैक्टेयर जमीन पर मिनी सचिवालय बनाया जाएगा तथा यूआईटी कोई अन्य योजना नहीं लाएगी शेष जमीन में पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर से किया जाने वाला कार्य पूरा कर दिया है भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जो भी सहयोग लिया जायेगा उनको समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऎयरपोर्ट के कार्य में समयबद्धता से कार्य किया जावे। उन्होंने कहा कि कोटा में संभाग एवं जिला स्तर के कार्यालय एक परिसर में बनेंगे तो आम नागरिकों के एक स्थान पर आवश्यक कार्य पूरे हो सकेंगे। मिनी सचिवालय बनने से पुराने एयरपोर्ट की जमीन का उपयोग जनहित में हो सकेगा।—–