केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव ने बेगस-बसेड़ी क्षेत्र में कृषि-उद्यानिकी गतिविधियों का जायजा लिया

Description

केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव ने बेगस-बसेड़ी क्षेत्र में कृषि-उद्यानिकी गतिविधियों का जायजा लियाजयपुर, 23 जनवरी। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री संजय कुमार सिंह ने रविवार को जयपुर जिले के बेगस-बसेड़ी क्षेत्र में कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का निरीक्षण किया।अतिरिक्त सचिव ने क्षेत्र के किसानों द्वारा की जा रही ग्रीन हाउस खेती, लॉ टनल खेती, मल्चिंग, ड्रिप सिंचाई तकनीक, मिनी स्पि्रंकलर, फर्टीगेशन एवं ऑटोमेशन तकनीक देखी और विभिन्न पहलुओं पर किसानों एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने इन तकनीकों के विशिष्ट लाभ के साथ-साथ विभागीय स्तर से इनके व्यापक प्रसार के लिए वांछित सुझाव मांगे। श्री कुमार ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर स्थापित किए गए ग्रीन हाउसेज एवं कलस्टर उत्पादन तथा युवा किसानों के इस ओर प्रेरित होने की प्रशंसा की। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, संरक्षित खेती, फार्म पोण्ड एवं सोलर पंपिंग सिस्टम के उत्कृष्ट समन्वय को देश एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों में प्रचारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने तथा इन्हीं के माध्यम से आदान एवं उत्पाद के विपणन करने की सलाह दी। उन्होंने कृषक समूहों को उत्पादन के उचित मूल्य दिलवाने के लिए मदर डेयरी और नाफेड से उचित समन्वय कराने का आश्वासन दिया।भ्रमण के दौरान संयुक्त निदेशक उद्यान श्री रामलाल मीणा ने ग्रीन हाउस एवं फार्म पोण्ड योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उपनिदेशक उद्यान श्री राजेन्द्र सिंह खीचड़ ने राज्य में किसानों द्वारा अपनाई जा रही सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, फर्टीगेशन, ऑटोमेशन एवं सोलर पम्प के तकनीकी, योजना क्रियान्वयन तथा वित्तीय प्रावधानों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उपनिदेशक उद्यान जयपुर श्री राकेश कुमार पाटनी ने विभिन्न उद्यानिकी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं अनुदान के बारे में बताया।—–