गणतंत्र दिवस – 2022, प्रदेश भर में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Description

गणतंत्र दिवस – 2022,प्रदेश भर में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाजयपुर, 26 जनवरी। प्रदेश में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह सभी जिला मुख्यालयों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में मंत्री परिषद के सदस्य, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहरण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।अजमेरअजमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2022 पटेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने किया।जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अलवरस्थानीय इन्दिरा गॉधी स्टेडियम पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय कार्यों के लिए 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्रीमती सुनीता पंकज ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। बांसवाड़ा73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में मनाया गया। कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि श्री मालवीया के आगमन के साथ शुरू हुए मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड में शामिल मेवाड भील कोर, राजस्थान पुलिस, गृह रक्षा दल (होमगार्ड) गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी गु्रप, नागरिक सुरक्षा, सिविल डिफेंस, न्यू लुक गल्र्स कॉलेज के एनसीसी आर्मी गु्रप की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।  अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश कुमार बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, उपजिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया, नगर परिषद् सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी, उपसभापति सुल्ताना युसूफ मेवाफरोश, जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार मीणा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय देने वाले 22 जनों को जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के हाथों प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।बारांगणतंत्र दिवस-2022 के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना महामारी के स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहेे। समारोह में पुलिस सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस दल, राजस्थान गृह रक्षा दल एवं राजस्थान पुलिस ब्रास बैंड द्वारा परेड निकाली गई।समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विकास व समृद्धि का संदेश दिया।जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रातः 8 बजे कलक्टर आवास पर एवं 8.30 बजे मिनी सचिवालय कलक्टे्रट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस दल ने सलामी दी एवं शिक्षिकाओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने इस मौके पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के महापर्व को उल्लास व उत्साह से मनाने एवं अपने कार्य के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में सहभागी बनने का संदेश दिया। बाड़मेरगणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण एवं मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 73 वे गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंगीकृत किया था। आज का दिन हम सभी के लिए लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। भरतपुर73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।समारोह में श्री राज कुमार परिहार के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस एवं होम गार्ड की टुकडियों ने मार्च पास्ट किया। पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) श्रीमती बीना महावर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। श्री सिंह ने शहीदों की 22 वीरांगनाओं का सम्मान भी किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखण्डता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेंट दिनेश मीना एवं शारीरिक प्रशिक्षक अरविंद कुमार, राजेन्द्र सिंह, हेमराज के नेतृत्व में जवानों द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन के साथ आग के गोले में से निकलने का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल की गारद ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।भीलवाड़ा73 वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम सुखाड़िया स्टेडियम में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य व जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू के आतिथ्य  में आयोजित हुआ ।गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सब के लिए गर्व की बात है एवं यह सुविधान ही है जो देश के सभी जाति एवं वर्गों को एक दूसरे से जुड़े रखता है ।खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की 32 खेल प्रतिभाओं को राजस्व मंत्री, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया । समारोह में एडीएम (प्रशासन) श्री राजेश गोयल ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा ।बीकानेरगणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला थे। उन्होंने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली का संदेश दिया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।परेड में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष की प्लाटून ने भागीदारी निभाई। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री अरविंद विश्नोई ने किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने किया। मुख्य समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के प्रशस्ति पत्रों का वाचन किया गया। शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा सूरज सिंह राणा द्वारा मोटर साइकिल करतब का प्रदर्शन किया गया। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत तथा स्काउट गाइड के रोवर रेंजर द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।बूंदीगणतंत्र दिवस बूंदी जिले में गरिमा पूर्ण माहौल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 71 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।गणंत्रत दिवस के अवसर पर श्री चांदना खेल संकुल परिसर में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ओपन जिम का लोकार्पण भी किया। उन्होंने यहां लगाए गए उपकरणों का निरीक्षण कर प्रत्येक के बारे में जानकारी ली और इसे जनोपयोगी बताया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यायाम प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। इसे नियमित दिनचर्या का अंग बनाना होगा। वर्तमान में कोरोना जैसी घातक बीमारी के दौर में व्यायाम के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए सभी को योग, व्यायाम अपनाने की जरूरत है।इस अवसर पर जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, जिला कलक्टर रेणु जयपाल, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, सीईओ मुरलीधरप्रतिहार आदि मौजूद रहे।राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ए.यू. खान ने किया। समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर सुश्री रेणु जयपाल, जिला  पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। श्रीगंगानगरगणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री गोविंद राम मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।मुख्य समारोह में श्री मेघवाल ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने उपस्थित स्वतंत्रता सैनानियों व वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा, जिला प्रमुख श्री कुलदीप इन्दौरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। चित्तौड़गढ़73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समरोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांसद श्री सी पी जोशी, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति श्री संदीप शर्मा, जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री रतन कुमार स्वामी ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों को विस्तार से बताया गया। मुख्य समारोह में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वन विभाग ने घर-घर औषधि योजना, चिकित्सा विभाग ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन आदि विषयों पर झांकियां प्रस्तुत की। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, राजिविका, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग,  आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।डूंगरपुरगणतंत्र दिवस डूंगरपुर जिले भर में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ गरिमामय रूप से मनाया गया।जिला स्तर पर स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ध्वजारोहण कर एवं मार्चपास्ट कर सलामी ली।मुख्य समारोह के दौरान विधायक डूंगरपुर श्री गणेश घोघरा, जिला कलक्टर श्रीमती शुभम जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश(आईएएस), उप जिला प्रमुख सुरता परमार, डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड सहित समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकगण एवं आमजन उपस्थित थे।झुंझुनूं73 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर शहीदों की श्रद्धांजली दी और उसके बाद जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में श्रीमती भूपेश ने कहा कि इस जिले के लोगों की रगों में देशप्रेम की भावना है। देश के लिए प्राण न्यौछावर करना देश के लिए सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने देश की तरक्की में देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं स्व. इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण के बाद श्रीमती भूपेश ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जगदीश प्रसाद गौड़ ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। धौलपुर73वां गणतन्त्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री सुदर्शन सिंह तोमर ने राज्यपाल के प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। श्रीमती खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में आधार सीडिंग कार्य में जिला वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले ने शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन कराने में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश रीटा तेजपाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री चेतन चौहान, विधायक राजाखेड़ा श्री रोहित बौहरा, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, डॉ. शिवचरण कुशवाह, नगर परिषद सभापति धौलपुर खुशबू सिंह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।                                                           सिरोहीगणतंत्र दिवस के अवसर पर अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कोटाजिले भर में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। मुख्य समारोह में नगर विकास न्यास, नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण, जिला परिषद, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विश्वविद्यालय, जिला अग्रणी बैंक द्वारा विकास कार्यों को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम नगर निगम कोटा दक्षिण की झांकी, द्वितीय नगर विकास न्यास एवं तृतीय स्थान चिकित्सा विभाग की झांकी द्वारा प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। करौली जिले भर में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री श्री रमेशचन्द मीना ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिले की 17 प्रतिभाओं को पुरूस्कृत करने के लिये जिला पशासन द्वारा संबंधित विभागों मे कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री परसराम मीना ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। समारोह में जिले की शहीद वीरांगनाओं को यथास्थान मुख्य अतिथि द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं मिठाई का डिब्बा भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान अनेकता मे एकता मंत्र, बच्चों मे वीरों की परछाई एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बस इतना ही कहना कि कोरोना को हराना व वैक्सीन लगवाना जैसे गीत प्रस्तुत किये।झालावाड़73वें गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया।मुख्य समारोह में जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम डेलू द्वारा किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 42 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग की झांकी प्रथम, जिला परिषद् झालावाड़ की झांकी द्वितीय, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। वहीं मार्च पास्ट में सीनियर वर्ग में होमगार्ड राइफल प्रथम एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वितीय, जूनियर वर्ग में एनसीसी नेवी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम व गाइड्स बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहे। जोधपुरतकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गणतंत्र दिवस पर बुधवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।समारोह में आर ए सी प्रथम, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, पुरूष व महिला होमगार्ड, एन सी सी, स्काउट गाईड बालक व बालिका, ग्रामीण पुलिस तथा होमगार्ड की टुकडियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई। समारोह में नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रशिक्षक नरपत लाल के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन पर जीवंत प्रदर्शन किया।समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने परेड में आरएसी बटालियन प्रथम को प्रथम स्थान, पुलिस ग्रामीण को द्वितीय स्थान एवं होमगार्ड पुरूष को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान किये । इसी प्रकार उप नियंत्रण नागरिक सुरक्षा द्वारा आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन, बैण्ड प्रदर्शन में पुलिस आयुक्तालय को प्रथम एवं आर ए सी बैण्ड को द्वितीय स्थान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा ने राज्यपाल का संदेश पठन किया।सवाई माधोपुर73वॉं गणतंत्र दिवस जिलेभर में उल्लासपूर्वक और कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह मेंं पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री भजन लाल जाटव ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया। मुख्य अतिथि श्री भजन लाल जाटव ने जिप्सी में सवार होकर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बैंड की धुन के साथ पुलिस, आरएसी के जवानों ने मार्चपास्ट किया। मार्च पास्ट में आरएसी और राजस्थान पुलिस के जवान और एनसीसी कैडेट शामिल रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ओला ने शहीद वीरांगना धोली देवी का तथा जानकी देवी के प्रतिनिधि का सम्मान किया। शहीद वीरांगना धोली देवी के साथ आये उनके 11 वर्षीय पुत्र अभय सिंह से प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर ने स्नेहपूर्वक बातचीत की।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री जाटव ने जिलावासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुये लोकतन्त्र को मजबूत करने का आव्हान किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गत 3 साल में आमजन के हितों के लिए किये गये कार्यों, प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार एवं प्रदेश की जनता मिलकर प्रदेश को उन्नति के पथ पर ले जाएंगे। दौसागणतन्त्र दिवस जिलास्तरीय समारोह राजेश पायलट स्टेडियम के प्रागंण में  समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने राजेश पायलट स्टेडियम में ध्वजारोहण किया,परेड का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राम खिलाडी मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में परेड कमाण्डर आर आई श्रीराम मीना के नेतृत्व में  राजस्थान पुलिस के श्री शम्भू दयाल सोनी एसआई,आरएसी के शरद पीसी,महिला पुलिस ने प्रेमलता एसआई तथा होमगार्ड के श्री गोपाल लाल मीना एचपीसी के नेतृत्व में टुकडियों के दल ने मार्च पास्ट किया। समारोह के दौरान कलाजत्था दल द्वारा महेश आचार्य के नेतृत्व में श्री राम गोपाल पांडे, श्री प्रेम प्रकाश तिवाडी, श्री मधुसूदन शर्मा की टीम ने कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण के बारे में आकर्षक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।सीकर73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली। संयुक्त मार्च का पॉस्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास जांगीड़ ने किया जिसमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, गौरव सैनानियों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री धारासिंह मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। उद्योग ने विनोद कंवर, संतोष देवी, सरोज देवी, सरोज देवी पत्नी महेश मीणा, भंवरी देवी व अन्य शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोह में 92 व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जैसलमेर73 वां गणतंत्र दिवस बुधवार को जैसलमेर जिले में हर्षोल्लापूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह परम्परागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ जहाँ मुख्य अतिथि अल्प संख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व खुली जिप्सी में परेड़ का निरीक्षण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में बैण्ड धुन प्रसारण, देशभक्तिपूर्ण मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन आदि के कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी में कोरोना से बचाव व रोकथाम के संदेशों तथा वैक्सीनेशन गतिविधियों के बारे में भी संदेश संवहित किए गए। राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरि सिंह मीना ने किया। समारोह का संचालन विजय बल्लाणी एवं आरती मिश्रा ने किया। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रमुख प्रतापसिंह, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला,  जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री भंवरसिंह नाथावत, सहित जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक, विभागीय एवं पुलिस अधिकारीगण, समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने समारोह के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा देने वाले 32 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लोक कलाकारों व समाजसेवियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। जालोर 73 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार को जालोर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जहां पर राजस्व एवं श्रम राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।जालोर स्टेडियम म¬ें आयोजित मुख्य समारोह में श्रम राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया। तथा परेड कमाण्डर श्री अरविंद राजपुरोहित के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जेैनिया सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्य समारोह म¬े मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय कुमार वासु ने राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया ।जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 लोगों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों व गाइडलाइन के तहत मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानितं किया गया। पाली73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री डॉ महेश जोशी ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री राधेश्याम मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। बालिका स्कूल की बैण्ड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए आकर्षक धुन प्रस्तुत की। कोहिनूर बैण्ड लतीफ भाई व अजीज कोहिनूर ने देशभक्ति गीत की धुन बजाई। समारोह में आर.ए.सी, राजस्थान पुलिस पुरुष, महिला पुलिस, पुरुष व महिला होमगार्ड, एनएसएस की टुकड़ियों ने राजस्थान पुलिस बैण्ड की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र हमे बहुत ज्ञात व अज्ञात सेनिकों की शहादत से प्राप्त हुआ है। लोकतंत्र ही हमारे देश की खुबी है। हमारी अहिंसात्मक तरीके से आजादी की प्रेरणा लेकर कई मुल्क आजाद हुए। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 27 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में सांसद श्री पीपी चौधरी, विधायक श्री ज्ञानचंद पारख सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद रहे। राजसमंद ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को  बालकृष्ण स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र  व स्वतंत्रता में जिन का योगदान रहा उनके आदशोर्ं को अपने दिलों में संजोए रखें और उन्हें आत्मसात करें, जिससे कि लोकतंत्र अक्षुण्ण रह सके। उन्होंने कहा कि हमारी आजादी में जिन लोगों ने बलिदान  दिया है उन्हें सदैव स्मरण रखें।कार्यक्रम में अतिरिक्ति जिला कलेक्टर श्री कुशल कुमार कोठारी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम कोरोना गाईड लाईन  की पालना करते हुए सादगी से मनाया गया। कार्यक्रम में अन्त में राष्ट्रगान हुआ।समारोह में जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना, एसपी श्री सुधीर चौधरी, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी सहित जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी मौजूद रहे।चूरूपुलिस लाइन में हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया।  इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एसपी श्री दिगंत आनंद, सभापति पायल सैनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।प्रतापगढ़जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस बुधवार को हर्षाेल्लास से मनाया गया। मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर श्री प्रकाश चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण कर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं पर 39 जनों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गोपाल लाल स्वर्णकार ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया।इस दौरान परेड कमांडर रविंद्र सिंह सीआई के नेतृत्व में आरएसी,  पुलिस, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, व सीआरएसी ने घोष दल प्रगति अकादमी के बैंड पर आकर्षक परेड निकाली गई। इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा, विधायक श्री रामलाल मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।हनुमानगढ़73 वांगणतंत्रदिवसजिले भर में बुधवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार,जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव मागो, डीजे कैडर से श्री राजेश शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री डिडेल द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने राज्यपाल ने नाम संदेश पढ़ा।जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2000 में राजौरी सेक्टर में शहीद हुए श्री चमकौर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती मनदीप कौर और मणिपुर में वर्ष 2007 में आतंकवादियों की फायरिंग में शहीद हुए श्री ओमप्रकाश की पत्नी श्रीमती रामवंती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट कार्य करने पर 64 गणमान्य व्यक्तियों का मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।नागौरउच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री राजेन्द्रसिंह यादव ने नागौर जिला स्टेडियम में 73 वें गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से संपूर्ण देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश के आमजन का दैनिक जीवन एवं व्यवसाय प्रभावित रहा।   प्रभारी मंत्री श्री यादव ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने राज्यपाल का जनता के नाम अभिभाषण को पढ़ा। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के पढ़ने के बाद पुलिस के जवानों द्वारा आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।जिला स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान जिले के भामाशाहों, समाजसेवियों, कलाकारों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सहित सभी विभागीय अधिकारी, पुलिस के जवान, भामाशाह, समाजसेवी, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।टोंक जिले में 73 वां गणतन्त्र दिवस समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढ़़ंग से मनाया गया। समारोह में आयेाजित कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया। मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र गुढ़ा ने ध्वजारोहण किया।  इस अवसर पर श्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि भारत का गणतंत्र पूरी दुनिया में अलग स्थान रखता है। इस देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्राणों के बलिदान से ही आज हम 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड की टुकडियां मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मुरारी लाल शर्मा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य समारोह के आयोजन के दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उदयपुर73वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को गांधी ग्राउण्ड में उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री अशोक कुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। ——