ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ने किया बाल सम्पे्रषण एवं किशोर ग्रह का अवलोकन

Description

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ने किया बाल सम्पे्रषण एवं किशोर ग्रह का अवलोकनजयपुर, 28 जनवरी। करौली में बाल सम्प्रेषण एवं किशोर ग्रह से रसोई घर मे घुसकर दरवाजे को तोड़कर बाल अपचारियों के भाग जाने का निरीक्षण करने शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री श्री रमेश चंद मीना बाल सम्प्रेषण ग्रह मे पहुंचे और मौके पर जाकर जानकारी ली। उन्होने बाल अपचारियों के फरार होने की घटना के संबंध मे अधिकारियो को मौके पर ही निर्देश दिये कि बाल सम्प्रेषण ग्रह के कार्मिक एवं अधिकारी इस मामले मे शक के दायरे मे है।अधिकारियों से कहा कि बाहर का ताला लग रहा है और अंदर का नही लग रहा है। 25 व्यक्तियों का स्टॉफ होने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही, यह मिलीभगत ही दिखती है। जबकि पूर्व मे बाल अपराधियों के बारे मे जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दी जानी चाहिए। मोबाईल पर बात कराना अपराध की श्रेणी मे आता है। जबकि बाल सम्प्रेषण ग्रह मे अपराधी प्रवृति के बच्चे ही आते है उन्हे सुधारने के लिये क्या क्या कार्य किये जा रहे है इस पर भी चर्चा की। उन्होने इसकी जांच के लिये विभाग के मंत्री श्रीमती ममता भूपेश से दूरभाष पर वार्ता कर कार्मिकों सहित इस पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिये राज्य स्तरीय कमेटी बनाने के साथ साथ इसमे लिप्त एवं दोषी व्यक्तियों के बारे मे जानकारी मिल सके और ऎसे अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री कृष्णकांत सांखला के प्रति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बाहर से कुंदी बंद है ताला लगा हुआ है लेकिन अंदर ताला नही है।यह घोर लापरवाही का प्रतीक है।उन्होने कहा कि अपराध को संरक्षण नही दें बल्कि अपराध को रोकें। अपराधियों से महिला कार्मिक द्वारा मोबाईल पर बात कराने के कारण ही असामाजिक तत्व आये एवं उसके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। बाल अपचारियो से ली जानकारीः- ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ने बाल संपे्रषण ग्रह मे बंद बाल अपचारियोें से जानकारी ली कि बाल अपचारी कैसे भागे साथ ही उनके खान पान एवं रहने के बारे मे भी जानकारी ली।उन्होने रसोई घर मे जाकर जहा से बाल अपराधी फरार हुए उस स्थान को भी जाकर देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होने बाल संप्रेषण एवं किशोर ग्रह के चारों तरफ लोहे की फेसिंग लगाये जाने और उसकी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ बनाने के निर्देश भी दिये ताकि लोग बाहर नही जा सके।अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन जिम्मेदारी से करें इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरते।इस दौरान उन्होने सभी कार्मिकों सहित सुरक्षा गार्डो से भी इस संबंध मे पूरी जानकारी ली और उनके द्वारा किये जाने वाले कार्याे के बारे मे पूछा।इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महावीर प्रसाद नायक, डीएसओ श्री रामसिंह मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री कुलदीप सिंह, बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री माधव लाल शर्मा, सरोज शर्मा भी उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री ने सर्किट हाउस पर की जनसुनवाईः- ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री ने सर्किट हाउस पर लोगो की समस्याओ को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आमजन की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने पर बल दिया। राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास का भी किया औचक निरीक्षणग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री श्री रमेश चंद मीना ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित रणगंवा ताल के पास राजकीय अम्बेडकर छात्रावास मे पहुंचकर उपस्थिति पंजिका, मूवमेन्ट रजिस्टर, रसोई घर, स्टॉक रूम शौचालयों एवं छात्रावास रूमों का निरीक्षण किया गया जिनमे बेडशीट, तकिए एवं खाद्य सामग्री निम्न स्तर की पाई गई साथ ही खिडकियों की जाली टूटी हुई मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जो पैसा सरकार द्वारा प्राप्त हो रहा है उसका सही उपयोग होना चाहिए साथ ही छात्रावास की व्यवस्थाओं मे सुधार हो एवं बच्चों को अच्छी क्वालिटी का भोजन मिले ताकि किसी बच्चे मे भेदभाव नही हो उन्होने यह भी कहा कि निजी तौर पर भी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिये वे अपने ओर से सहयोग करेंगे।निरीक्षण के दौरान उपयोग मे लिये जाने वाले आटे की जांच के लिये आटे का नमूना लेकर जिला रसद अधिकारी के माध्यम से इसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महावीर प्रसाद नायक, डीएसओ श्री रामसिंह मीना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री कुलदीप सिंह, बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, श्री किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री माधव लाल शर्मा, सरोज शर्मा भी उपस्थित रहे।आंगनबाडी केन्द्रों के कार्मिकों की भर्तियों मे पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करेंग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री श्री रमेश चंद मीना ने शुक्रवार को करौली के सर्किट हाउस मे महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि आंगनबाडी केन्द्रों मे भर्ती की जा रही है उनमे पूर्ण पारदर्शिता बरती जाये इस संबंध मे उन्होने जिला कलक्टर से भी वार्ता कर एक कमेटी बनाने की बात कही ताकि पात्र आवेदकों को इसका लाभ मिले। उन्होने कहा कि अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही है पूर्व मे भी इस प्रकार की शिकायते मिलती रही है। उन्होने कहा कि भर्ती के आवेदन लिये गये उस समय कई महिलाओं को इस संबंध मे जानकारी नही है आवेदनकर्ता के दस्तावेजों को भी गहनता से जांच उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाये। उन्होने पोषाहार वितरण की शिकायतों पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अतेवा के अटलपुरा केन्द्र पर जो कि विद्यालय मे संचालित है पोषाहार का वितरण नही किया जा रहा है इसकी जांच भी की जाये जिले मे पूरे वितरण की व्यवस्था को भी जांच किया जाये।उन्होने कहा कि 42 दिन तक गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को एएनएम एवं आशासहयोगिनी द्वारा जांच की जाती है ताकि जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित रहे इसके लिये सिर्फ मातृ कार्ड बनाकर पैसा उठा लिया जाता है इसका भी विश्लेषण करें। सरकार का यह प्रयास है कि शिशु एवं मातृ मृत्यू दर मे कमी आये साथ ही पोषाहर वितरण मे चावल दाल एवं गेंहू की सप्लाई भी हो रही है इसके संबंध मे पारदर्शिता रखने के लिये ऑनलाईन वितरण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिये।बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।—–