थैलेसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चिकित्सा विभाग की नई पहल ‘मेरा प्रमाण पत्र-मेरा सम्मान’ नवाचार से 10 फरवरी तक पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Description

थैलेसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चिकित्सा विभाग की नई पहल’मेरा प्रमाण पत्र-मेरा सम्मान’ नवाचार से 10 फरवरी तक पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के दिए निर्देशजयपुर, एक फरवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश के हीमोफीलिया और थैलेसीमिया रोगियों को जल्द से जल्द दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए ‘मेरा प्रमाण पत्र-मेरा सम्मान’ नवाचार करने के निर्देश दिए हैं।श्री मीणा ने बताया कि प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा थैलेसीमिया रोगी हैं, जिनमें से केवल 850 रोगियों को ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। इसी तरह हीमोफीलिया के एक हजार मरीजों की तुलना में 400 रोगियों को ही प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों बीमारियों से पीड़ितों को जल्द से जल्द प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए यह अनूठा प्रयोग किया जा रहा है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया सभी मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों को 10 फरवरी तक दोनों बीमारियों के मरीजों को प्रमाण पत्र दिलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा इस वर्ग के मरीजों को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके। डॉ. सोनी ने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेज स्तर पर विशेष रुप से थैलेसीमिया एवं हीमोफीलिया मरीजों की जांच कर पात्र व्यक्ति के लिए प्रमाण पत्र की जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति ई मित्र के जरिए भी आवेदन कर सकता है। ईमित्र के जरिए किया गया आवेदन बीसीएमओ, पीएमओ के पास जाएगा। वहां से आवेदन अग्रेसित होकर जांच उपरांत प्रमाण पत्र कर दिया जाएगा।&&&&&