निवेश राजस्थान अभियान एमओयू और एलओआई को ट्रैक करने के लिए समीक्षा बैठक

Description

निवेश राजस्थान अभियान एमओयू और एलओआई को ट्रैक करने के लिए समीक्षा बैठकजयपुर, 1 फरवरी। मंगलवार को उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान के प्री-कनेक्ट कार्यक्रमों के दौरान साइन हो चुके एमओयू एवम् एलओआई की प्रगति को ट्रैक करने के लिए एक औपचारिक तंत्र को विकसित करने हेतु प्रमुख शासन सचिव, उद्योग एवम् वाणिज्य श्री टी. रविकांत के द्वारा समीक्षा बैठक ली गई।प्री-कनेक्ट कार्यक्रमों के दौरान  5.73 लाख करोड़ रुपये के 323 एमओयू एवम् एलओआई तथा इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत ज़िला स्तर पर आयोजित सम्मेलनों में 1.32 लाख करोड़ रुपए के 3245 एमओयू एवम् एलओआई पर हस्ताक्षर किए गए। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि  सरकार नियमित रूप से एमओयू एवम् एलओआई की प्रगति की निगरानी करेगी अत: विभागों को उचित कारवाई करनी होगी। बैठक के दौरान एक ऑनलाइन माइक्रोसाइट के माध्यम से रीयल टाइम डेटा के अद्यतन हेतु विशेष रूप से तैयार की गई प्रणाली प्रस्तुत की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 50 करोड़ रुपये से अधिक के  निवेश वाले सभी एमओयू एवम् एलओआई की निगरानी बीआईपी द्वारा और 50 करोड़ रुपये से कम के निवेश वाले एमओयू एवम् एलओआई की प्रगति की निगरानी डीआईसी द्वारा की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को आवंटित प्रकरणों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा साथ ही कहा कि प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर समीक्षा बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी। बैठक में आयुक्त (अन्वेषक और एनआरआई), बीआईपी श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एमओयू और एलओआई को सफल बनाने के वन स्टॉप शॉप सुविधा का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाएगा। उक्त बैठक में प्रबंध निदेशक रीको, आयुक्त (अन्वेषण और एनआरआई), आयुक्त, उद्योग और वाणिज्य और सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।—————