जलदाय मंत्री ने किया जयसिंहपुरा खोर एवं नाई की थड़ी क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन के कार्यों का शुभारम्भ

Description

जलदाय मंत्री ने किया जयसिंहपुरा खोर एवं नाई की थड़ी क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन के कार्यों का शुभारम्भजयपुर, 02 फरवरी। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को जयपुर में जयसिंहपुरा खोर एवं नाई की थड़ी क्षेत्र में निवासरत लोगों को बीसलपुर प्रोजेक्ट से पेयजल आपूर्ति की योजना के तहत मौके पर पेयजल पाइपलाइन के कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने मानपुर सड़वा में मदीना मस्जिद के पास बोरिंग के कार्य का भी शुभारम्भ किया।जलदाय मंत्री डॉ. जोशी ने बताया कि इन कार्यों के तहत जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में बीसलपुर से 58.5 लाख लीटर पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। इस क्षेत्र में वर्तमान में 37 हजार 654 लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। नए कार्यों से वर्ष 2053 तक 81 हजार 326 की आबादी लाभान्वित होगी। यहां 7 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय, न्यू फिल्टर प्लांट तथा 10 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय का निर्माण तेजाजी पम्प हाऊस परिसर में होगा। प्रोजेक्ट के तहत 3.576 किलोमीटर नई राइजिंग लाइन तथा 148.91 किलोमीटर नई वितरण लाइन डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि नाई की थड़ी क्षेत्र में बीसलपुर से 26.8 लाख लीटर पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। यहां वर्तमान में 17 हजार 263 लोगों को पेयजल आपूर्ति से लाभ मिल रहा है। नए कार्यों से वर्ष 2053 तक 37 हजार 284 की आबादी को फायदा मिलेगा। नाई की थड़ी क्षेत्र में 12.5 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत 3.422 किलोमीटर नई राईजिंग लाइन तथा 92.718 किलोमीटर नई वितरण लाइन डाली जाएगी।जयसिंहपुरा खोर एवं नाई की थड़ी क्षेत्र में इन कार्यों के लिए 24.46 करोड़ रुपये की राशि के कार्यादेश जारी किए गए है। इन कार्यों को अक्टूबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।——