नई वन नीति पर राजकीय विभागों तथा आमजन से सुझाव आंमत्रित 31 जनवरी तक अपलोड कर सकते हैं अपने सुझाव

नई वन नीति पर राजकीय विभागों तथा आमजन से सुझाव आंमत्रित
31 जनवरी तक अपलोड कर सकते हैं अपने सुझाव
जयपुर, 21 जनवरी। राज्य में नई वन नीति पर राजकीय विभागों तथा आमजन से सुझाव आंमत्रित किये गये हैं। विभागों स्वयं सेवी संस्थाओं तथा आमजन से प्राप्त सुझावों और टिप्पणियों को नई नीति के ड्राफ्ट में समावेशित करते हए राज्य वन नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि नई वन नीति का ड्राफ्ट विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://forest.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। राजकीय विभाग तथा आमजन इस पर अपने सुझाव 31 जनवरी तक अपलोड कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में राजस्थान वन नीति, 2010 में संशोधन करने के निर्देश दिये गये थे। इस क्रम में वन विभाग द्वारा पुरानी वन नीति की समीक्षा एवं विभिन्न राज्यों की वन नीतियों का अध्ययन कर राज्य की नई वन नीति का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक वर्किंग गु्रप का भी गठन किया गया है।