सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा उपाय अपनावें-वन एवं पर्यावरण मंत्री

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा उपाय अपनावें-वन एवं पर्यावरण मंत्री
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह गुरूवार को राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में जिला परिवहन कार्यालय जालोर में सम्पन्न हुआ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा के उपायों को अपनाने की बात कही।
श्री  विश्नोई ने परिवहन व यातायात विभाग द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने चलाये गये सड़क सुरक्षा माह के सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की तथा विभाग व इस कार्य से जुड़े लोगों की सराहना की। उन्होंने आमजन से हेलमेट लगाने, शीट बैल्ट लगाने, नशा कर गाड़ी नहीं चलाने, सड़क नियमों का पालन करने, बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाने सहित अन्य सावधानियां व नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जालोर विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग ने लाईसेंस प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि ड्राईवर को पर्याप्त प्रशिक्षण के उपरान्त ही लाईसेन्स जारी करना चाहिए जिससे उसका व लोगों का जीवन सुरक्षित रह सकें। उन्होंने सड़क सुरक्षा से परिवार की सुरक्षा का महत्व भी समझाया।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे