REET EXAM साले की जगह दे रहा था सरकारी शिक्षक परीक्षा; पुलिस ने किया गिरफ्तार

REET EXAM साले की जगह दे रहा था सरकारी शिक्षक परीक्षा; पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जवाहर स्कूल से पकड़ा जालोर का सरकारी शिक्षक

REET-2021 की दूसरी पारी के दौरान अजमेर में एक और फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। फर्जी परीक्षार्थी के रूप में सरकारी शिक्षक अपने साले की जगह एग्जाम दे रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जालोर निवासी आरोपी सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस व एसओजी से मिले इनपुट के आधार पर अजमेर जिला स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें :   अब प्रतिदिन 21 हजार लीटर पीएनजी गैस पाइपलाइन से पहुंचेगी। इससे प्रतिमाह एक करोड़ रुपए की बचत होगी।

सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार, REET की दूसरी पारी के दौरान जवाहर सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन अजमेर के परीक्षा केन्द्र के कमरा नम्बर 25 के अभ्यर्थी पानता-सांचौर जिला जालौर निवासी दिनेश कुमार को कमरे से बाहर जाते हुए रोका। इस पर उसने अपना एडिटेड आधार कार्ड दिखाया और उम्र पूछी तो 29 साल बताई। शरीर व कद काठी से मिलान नहीं होने पर सख्ती की तो उसने अपना नाम पुर-साचौर स्वरूपा राम देवासी ( 41) बताया। उसने यह भी बताया कि उसका साला दिनेश को पास कराने के लिए वह परीक्षा में बैठा। ऐसे में आरोपी स्वरूपाराम को गिरफ्तार किया।