Bharatpur : नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के भरतपुर में बयाना जंक्शन पर ठहराव की घोषणा

Bharatpur : नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के भरतपुर में बयाना जंक्शन पर ठहराव की घोषणा

भरतपुर। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर चलने बाली कोटा- देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के भरतपुर में बयाना जंक्शन पर ठहराव की घोषणा के बाद व्यापारियों और आमजन के साथ रेलयात्रियों में खुशी की लहर दौड़ जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताया गया है कि 14 जुलाई (आज) से शुरू हो रहे इस ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेशों में बताया गया है कि फ़िलहाल यह ट्रेन एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर चलेगी। 5 माह बाद ट्रेन के बयाना स्टेशन से यात्री भार को लेकर रिव्यू किया जाएगा। उसके बाद ट्रेन के आगे सुचारु संचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि क्षेत्र की सांसद सांसद रंजीता कोली की पहल पर रेल मंत्रालय की तरफ से कोटा- देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के बयाना स्टेशन पर मिली ठहराव की मंजूरी से पहले बयाना के व्यापारिक संगठनों और आम जनता की ओर से पिछले काफी समय से धरना-प्रदर्शन व ज्ञापनों के जरिये लगातार इस ट्रेन के बयाना स्टॉपेज की मांग की जा रही थी। बताया गया कि पूरी तरह से बातानुकूलित यह ट्रेन शाम 6 बजे कोटा से चलकर रात 8:30 बजे बयाना स्टेशन पहुंचेगी।