हनी ट्रेप का मामला दर्ज

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के थाना कोतवाली में दही बाली गली के दो ज्वेलर्स के खिलाफ हनी ट्रेप का भय दिखा 11लाख 40 हजार रुपये हड़प लेने का एक सनसनीखेज मामला दर्ज कराया गया है। शहर के रुंधिया नगर निबासी लाखन उर्फ लछमण जाट की तरफ से दर्ज कराए गए इस मामले में दही बाली गली स्थित राधा ज्वेलर्स के जिम्मी उर्फ जितेंद्र ब कम्मो उर्फ कुलदीप सोनी पुत्र अशोक सोनी पर आरोप लगाया गया है कि उन दोनों ने आगरा की किसी प्रियंका नामक महिला से मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस के जरिये बात करा कर फंसा लिया हनीट्रैप में।

यह भी पढ़ें :   दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप के शिकार लाखन उर्फ लछमण जाट ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाने हेतु 16 लाख 40 हजार रुपये दिए थे जिम्मी उर्फ जितेंद्र ब कम्मो उर्फ कुलदीप सोनी को जिसमे से 11 लाख 40 हजार रूपयों को हनीट्रैप का भय दिखा हड़प लिया है इन दोनों ज्वेलर्स ने। थाना कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव के अनुसार प्रकरण को भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध धारा 420, 389 ब 120 बी में पंजीबद्ध कर उनके स्वम् के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में अबार निबासी भगवान सिंह जाट को भी किया गया है नामजद।