सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद एक अप्रैल से शुरू

राजस्थान में किसानों की सरसों और चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। सरसों 4650 रुपए प्रति क्विंटल और चना 5100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किसानों से खरीद होगी और पंजीकरण करवाने वाले किसानों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए खरीद की तारीख की सूचना दी जाएगी. किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान और भुगतान आदि के संबंध किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया है. किसान टोल फ्री नम्बर 18001806001 पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। एक मोबाइल नंबर से एक ही किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसानों को फसल बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। 25 मार्च से शरू होंगे ऑनलाइन पंजीकरण।