सेंट्रल जेल से लेने आये भाई की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में बंद एक बन्दी की शुक्रवार को रिहाई तो नही हो सकी लेकिन उसे लेने जेल आये उसके भाई की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत अवश्य हो गई। इस सड़क हादसे में मृतक का दोस्त भी गम्भीर रुप से घायल हुआ है। शुक्रवार रात्रि करीब 9 बजे हुई इस ह्रदयविदारक घटना के संबंध में सेवर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव मिर्चुआ निवासी 25 वर्षीय पवन पुत्र रामेश बाबू जाट और उसका दोस्त पवन पुत्र शिवचरन जाटव शुक्रवार शाम को मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे। सेवर फोर्ट के सामने तिराहा पर एक ट्रोला ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दोनों युवकों के गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पवन पुत्र रामेश बाबू को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घायल पवन पुत्र शिवचरन का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटना में घायल पवन ने बताया कि मृतक पवन का एक भाई सेवर जेल में बंद है जिसकी शुक्रवार को रिहाई होने वाली थी, जिसे लेेने के लिए बाइक से सेवर जेल आए थे, लेकिन रिहाई तो नहीं हुई। लेकिन वापस लौटने लगे तो ट्रोला ने टक्कर मार दी। बताया गया कि घटना के बाद ट्रोला का पीछा किया गया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। इधर क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शनिवार सुबह परिजनों के आने के बाद की जाएगी।