3 हजार रुपयो के वारन्टी व ईनामी अपराधी गिरफ्तार
gnewsportal अप्रैल 3, 2021 भरतपुर 96 Views
भरतपुर की थाना सीकरी पुलिस ने 3 हजार रुपयो के वारन्टी व ईनामी अपराधी अकबर को किया गिरफ्तार। सहायक उपनिरीक्षक बनैसिंह ने जाप्ता के साथ बस स्टेण्ड जुरहरा स्थाई वारंटी अकबर पुत्र मल्लाह मेव निवासी सिरोली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक भरतपुर की तरफ से है उस पर 3000 रूपये का ईनाम।
हमें इस पोर्टल को चलाये रखने और आपकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचने के लिए आपकी सहायता की जरुरत होती है। इस न्यूज़ पोर्टल को लगातार चलाये रखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमें सब्सक्राइब कर हमें योगदान करें ताकि हम आपके लिए आवाज उठा सकें।
Subscribe