रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालावाज़ारी

उत्तरप्रदेश के रास्ते राजस्थान के भरतपुर में भी पहुची कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालावाज़ारी।  खोजी दस्ते को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालावाज़ारी की मिली है पुख्ता जानकारी। भरतपुर के ब्लेकमार्केट में 40 हजार की कीमत में आसानी से उपलब्ध है कोरोना पीड़ितों की जान बचाने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन। पुलिस थाना अटलबन्ध क्षेत्र में पुराना लक्ष्मण मन्दिर के पीछे से संचालित समाज के दुश्मनों की एक गैंग शहर के कई केमिस्टों को ऊंची कीमत में सप्लाई कर रहीं है रेमडेसिविर इंजेक्शन। शहर के जामा मस्जिद, कोतवाली, पुराना डाकखाना, आरबीएम ब जनाना अस्पताल के आसपास तथा कन्नी गुर्जर चौराहे के समीप के एक निजी नर्सिंगहोम के आसपास कई केमिस्टों को मेस्ट्रो स्कूटी से की जा रही है रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई। खोजी दस्ते को मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के आगरा में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालावाज़ारी करते गिरफ्तार गैंग के तार जुड़े हुए है भरतपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालावाज़ारी से। “खोजी दस्ते” के अनुसार आरबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर से जुड़े कुछ लोग भी शामिल वताये गए है रेमडेसिविर इंजेक्शन की इस कालावाज़ारी में।