6 दुकानों को किया सीज

राजस्थान के भरतपुर में नगर निगम के गस्ती दल ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 दुकानों को सीज किया है। साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने वालों से 9 हजार की चालान राशि वसूल की है। बताया गया कि गस्ती दल द्वारा उमेश अनाज भंडार, रायना स्टील एण्ड प्लास्टिक स्टोर, एम.के. जेन्टस ब्यूटी पालर्र,मोती सूज मेकर, दीपक मोटर्स व एक अन्य जनरल स्टोर को अगले 72 घंटे के लिए सीज किया है।