एक करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर भागे आढ़तिया प्रदीप ट्रेडर्स के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भरतपुर राजस्थान में भरतपुर के कस्वा कुम्हेर की कृषि उपज मंडी से करीव 28 किसानों की फसल बिक्री के एक करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर भागे आढ़तिया प्रदीप ट्रेडर्स के मालिक प्रदीप, कौशल, हेमू पुत्र ओमप्रकाश ब ओमप्रकाश पुत्र पूरन वैश्य निवासी गुदड़ी मोहल्ला कुम्हेर के खिलाफ कुम्हेर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ किसानों को चूना लगा कर फरार आढ़तिया के इस मामले में उन लोगो के सामने भीषण संकट खड़ा हो गया है जिनकी रकम को लेकर बह फरार हुआ है। पीड़ित लोगों में से किसी के घर मे शादी है तो किसी को अपना कर्ज चुकता करना है तो किसी को बैंक से लिये पैसे वापिस लौटाने की चिंता सता रही है। पीड़ित लोगों के बीच मामले को लेकर आक्रोश ब तनाब दोनों ही है। इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि दुविधा में फंसा कही कोई पीड़ित कोई गलत कदम न उठा ले। पता चला है कि थाना पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद फरार आढतियों की तलाश शुरू की है लेकिन पुलिस को इस दिशा में अभी कोई सुराग हाथ नही लगा है। कुल मिलाकर पीड़ित परिवार बेहद दुखी ब परेशान नजर आ रहे है।