एक रिटायर्ड फौजी द्वारा अपनी राइफल से मजदूरों पर फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

भरतपुर : सेवर थाना इलाके के कंजौली लाइन के पास पिछले दिनों मोहन सिंह नामक एक रिटायर्ड फौजी द्वारा अपनी राइफल से मजदूरों पर फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फायरिंग की यह घटना 2 जुलाई की बताई गई है। पता चला है कि 2 जुलाई को गांव सुक्का का नगला के रहने वाले रेवती प्रसाद के कंजौली लाइन के पास बन रहे नए मकान पर जब रिटायर्ड फौजी मोहन सिंह छेनी और फावड़ा मांगने आया तो मजदूरों के मना कर देने पर मोहन सिंह और मजदूरों में हाथापाई हो गई। इस हाथापाई से फौजी इतना उत्तेजित हो गया कि पहले तो उसने करीब 15 लोगों के साथ रेवती के घर गलियां देते हुए पत्थर फेके जिसके जबाब में मजदूरों ने भी छत पर चढ़ कर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। लेकिन कुछ देर बाद मोहन सिंह अपने घर से राइफल लेकर लाया और मजदूरों पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि किसी भी मजदूर को गोली नहीं लगी। इस घटना में रेवती के यहां काम करने वाले 4 मजदूर पत्थर लगने से घायल हो गए। फिलहाल सेवर थाने में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करवा दिया गया है।