हर्ष फायरिंग का आरोपी हलेना पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशी हथकढ़ रिवाल्वर जिंदा कारतूस बरामद

हर्ष फायरिंग का आरोपी हलेना पुलिस ने किया गिरफ्तार देशी हथकढ़ रिवाल्वर जिंदा कारतूस बरामद

वैर:  राजस्थान के भरतपुर में हलैना थाने के गाव सरसेना में पिछले दिनों एक सैनिक की सेवा निवृति पर की गई हर्ष फायरिंग के आरोपी रामस्वरूप उर्फ पप्पू पुत्र बुद्धी सिंह जाट को पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार कर आरोपी से एक अवैध हेंडमेड देशी रिवाल्वर पांच राउण्ड वाली, एक जिंदा कारतूस ब हर्ष फायरिंग में चलाए गए कारतूस का खाली खोखा बरामद कर लिए है।
गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग के इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही आरोपी की तलाश में थाना पुलिस जुटी हुई थी लेकिन पुलिस की सक्रियता को देख आरोपी घर से फरार चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी विजय सिंह छौंकर को आरोपी पप्पू उर्फ रामस्वरूप जाट के बारे में सूचना मिली कि बह गांव पीली से सरसैना जाने वाली सडक पर कहीं जाने की फिराक में खडा हुआ है।

यह भी पढ़ें :   हरियाणा पुलिस की राजस्थान में जबरदस्त धुनाई

सूचना के बाद थानाधिकारी विजय सिंह ने हेडकांस्टेबल शम्भु सिंह ब कांस्टेबल धर्मवीर सिंह के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया।