राजस्थान के तकनीकी एवं संस्कृत राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग शनिवार दोपहर पहुचे भरतपुर

राजस्थान के तकनीकी एवं संस्कृत राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग शनिवार दोपहर पहुचे भरतपुर।

भरतपुर : डाॅ. गर्ग ने हथैनी ग्राम पंचायत के नौगाया गांव में कोरोना रोग से मृतक श्रीचंद की विधवा श्रीमती शान्ति को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और 1500 रुपये की मासिक पेंशन स्वीकृति के आदेश प्रदान करने के अलाबा करीब आधा दर्जन गांवों में जनसम्पर्क कर सुनी समस्याऐं और सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश। राज्यमंत्री हथैनी गांव में ओमप्रकाश द्वारा बनाये गये मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी हुए शामिल। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाॅ. गर्ग रविवार 11 जुलाई को आरबीएम चिकित्सालय में करीब डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से आये उपकरणों एवं एम्बुलेंस का करेंगे लोकार्पण।वे इसी दिन नवनिर्मित सूती-पीपला सड़क के उद्घाटन के बाद नगर विकास न्यास में आगामी अक्टूबर माह में चलने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता भी।