पीतल की ईट को सोने की बनाकर बेचने वाले दो ठगो को किया गिरफ्तार

भरतपुर की खोह थाना पुलिस की एक टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व तथा कांस्टेबल रामवीर सिह 1623 की विशेष भूमिका के बाद पीतल की ईट को सोने की बनाकर बेचने वाले दो ठगो को 700 ग्राम बजनी एक पीतल की ईट व चोरी की एक मोटरसाईकिल यामहा एफजेड न0 आरजे 14 एडी 3954 सहित पास्ता मोड से गिरफतार कर लिया। पूछताछ में ठगों ने बताया कि सोने की ईंट सस्ते में खरीदने के लालच में आये व्यक्ति को नकली ईट मे से सैपल के तौर पर आसपास घास व झाडी वाले स्थान पर ले जाकर छैनी से काटकर एक टुकडा अलग करते है जो छैनी की चोट मारने पर उछटकर दूर झाडीयो मे जाकर गिरता है जिसको तलाश करने का नाटक करते हुये पहले से ही अपने मुॅह मे छुपा कर रखे असली सोने के टुकडे को ढूढ़ कर सामने वाले को दे देते है जो सुनार को चैक करवाता है तो वह असली सोना होता है जिससे सामने वाले का विश्वास और गहरा हो जाता है यदि सैपल देते समय लालच में आये व्यक्ति के पास पैसे हो तो उसी समय उसको बाकी नकली सोना दे देते है यदि पैसा नही है तो अगली बार पैसा लेकर आगे की बात कह देते है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुजाहिद उर्फ मुज्जी पुत्र ईशव मेव उम्र 27 साल ब राहुल उर्फ मेडू पुत्र आसम मेव उम्र 24 साल निवासियान ग्राम भण्डारा थाना जुरहरा जिला भरतपुर बताये गए है। ठगों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में एसएचओ थाना खोह धारासिह मीना, सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्रसिह, कांस्टेबल प्रभूसिह 1921, तारासिह 2233, बिक्रमसिह 2440, मनोज 2476, अनन्तराम 2504, रामवीर 2098 ब हरवीर चालक 326 शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :   ब्रज विश्वविद्यालय: 6 से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म, अंतिम तिथि 15 मार्च: आनंदम कोर्स आवेदन अनिवार्य किया