रस्ते में लिफ्ट मांगना भरी पड़ा

भरतपुर के डीग में नमासी के साथ मजदूरी करके अपने घर आ रही एक बुजुर्ग महिला को रास्ते में बाइक चालक से कुछ दूरी के लिए लिफ्ट मांगना इतना भारी पड़ गया कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई जबकि गम्भीर घायल उसकी नमासी को उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।मंगलवार देर रात हुई इस घटना के बारे में सहायक उपनिरीक्षक हरवीर सिंह ने बताया कि डीग थाना इलाके की गोवर्धन गेट मसानी मोहल्ले के रहने वाली बुजुर्ग महिला नीबों अपनी नमासी रानी के साथ मजदूरी करके अपने घर आ रही थी। रास्ते में उसने एक बाइक चालक से कुछ दूरी के लिए लिफ्ट मांगी। बाइक चालक नीबों और उसकी नमासी को बाइक पर बैठा कर डीग की तरफ आ रहा था। बाइक के आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी। जैसे ही बाइक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रही तेज स्पीड कार से मोटरसाइकिल भिड़ गई। जिसमें बुजुर्ग महिला की मौतऔर उसकी नमासी बुरी तरह घायल हो गई। हालांकि हादसे में बाइक चालक के मामूली चोट आई लेकिन बह बाइक को लेकर फरार हो गया। कार चालक भी कार को छोड़ कर भाग गया। डीग थाना पुलिस कार को जब्त कर उसके मालिक का पता लगा रही है।