राजस्थान की पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं की सहभागिता” का विमोचन किया

भरतपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने भरतपुर स्थित अपने आवास पर आयोजत एक सादा समारोह में डॉ. आरती शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “राजस्थान की पंचायतीराज व्यवस्था में महिलाओं की सहभागिता” का विमोचन किया। पुस्तक में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया है इसके साथ ही इसमें सुझाव भी दिया गया है कि प्रत्येक जिले की 5 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक पद पर महिला प्रतिनिधित्व होना चाहिए ताकि ग्रामीण परिवेश में सरपंच पति की संस्कृति का निदान किया जा सके एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। गौरतलब है कि गीता कॉलोनी भरतपुर निबासी मोहन लाल शर्मा की पुत्रबधू तथा भुवनेश शर्मा अंकुर की पत्नि डॉ. आरती शर्मा वर्तमान में भारत अमेरिका विदेश संबंध पर आई.सी.एस.एस.आर नई दिल्ली से डॉ. राका सिंह के निर्देशन में पोस्ट डॉक्टराल कर रही हैं।