दो बदमाशों ने ब्लेड से हमला छात्रा के हाथों की नसें काटी।

राजस्थान में भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पीपला से अपने घर महचोली गांव आ रही 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की एक छात्रा मोना पर बाइक सबार दो बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर उसके हाथ की नसें काट कर सनसनी फैला दी। पता चला है कि गम्भीर रुप से जख्मी होने के बाद भी ये स्कूली छात्रा लहूलुहान हालत में अपनी साइकिल से घर पहुची। बताया गया कि घर पहुंची मोना के हाथों से खून बहता देखा तो उसके पिता जगन सिंह घबरा गए और मोना के हाथ साफ़ करते करते बेहोश हो गए। मोना के पिता ने चिकसाना थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज करवा दिया है। मोना का कहना है की वह उन दोनों बदमाशों को नहीं जानती। घायल छात्रा ने बताया है कि शुक्रवार को जब बह स्कूल से लंच समय में अपने घर साईकिल से आ रही थी तभी रास्ते में उसके पीछे बाइक से दो बदमाश आए जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। पीपला गांव में गैस एजेंसी के पास जैसे ही दोनों युवक मोना की साईकिल के बराबर में पहुंचे तो एक लड़के ने मोना के हाथ पर ब्लेड मार दिया जिससे उसका हाथ कट गया। इतने में बाइक चलाने वाले युवक ने मोना की साईकिल के आगे अपनी बाइक अड़ा दी और उसे वहीं रोक लिया। दूसरा युवक बाइक से उतरा और मोना के हाथों पर ब्लेड से वार करने लगा जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई।बदमाशों से बचने के लिए मोना ने शोर भी मचाया लेकिन आसपास कोई नहीं था। कुछ देर बाद मौके पर एक बाइक सवार पहुंचा जिसे देख बदमाश मोना को धक्का देकर भाग गए और धमकी दे गए की अब तो तू बच गई तुझे फिर देखेंगे। इस बीच बदमाशों ने मोना की पिटाई भी की। इस घटना के बाद सहमे ब घबराए मोना के पिता जगन और उसकी मां मोना को स्कूल नहीं भेजना चाहते।