अवैध खनन के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर आंखे मूंदे रहना इस बात का संकेत है कि……

भरतपुर। अवैध खनन के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में रहने बाले राजस्थान में भरतपुर के रूपवास क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर आंखे मूंदे रहना इस बात का संकेत है कि खनन माफियाओं की ऊंची पहुच के आगे प्रशासन बेबस है। इस क्षेत्र में अवैध खनन को सख्ती से रोके जाने या यहां अवैध खनन नही होने के चाहे लाख दावे किए जाए लेकिन इस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के जो सबूत मिले है उन्हें भी नकारा नही जा सकता। रूपवास के घाटोली में पहाड़ को खोदने के लिये बारूद के धमाके शायद आपको और हमको सुनाई पड़ जाए लेकिन जुम्मेदार लोगो को तो इसकी आबाज तक सुनाई नही देती। बंसीपहाडपुर से दर्जनों ट्रेक्टर और ट्रक अवैध रूप से पत्थरो की ठेवियो को लेकर सड़को पर दौड़ते पुलिस, प्रशासन तथा खनिज विभाग को नजर नही आते तो इसके कोई तो मायने होंगे ही। रुपबास में जगह जगह ओर खानुआ में फतेहपुर मोड़ पर रोजाना ये ठेविया कहा से आ रही है। खानुआ मोड़ तो इस समय पूरा बंसी पहाड़पुर ही बना दिया गया है। और मजेदार बात यह है कि ये सब जुम्मेदारो को नजर नही आ रहा। है न आश्चर्य की मजेदार बात।