दो बदमाश एक ज्वैलर को झांसा देकर उसकी दुकान से 30 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ले गए

भरतपुर। राजस्थान के कस्वा उच्चैन में दो बदमाश एक ज्वैलर को झांसा देकर उसकी दुकान से 30 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ले गए जिसकी कीमत करीब एक लाख 50 रुपये थी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में साफ़ दिखाई दे रहा है की किस तरह से एक बदमाश दुकानदार को गहने दिखाने के बहाने बातों में लगाता है और सोने के गहनों से भरी डिब्बी को पार कर अपनी जैकेट की जेब में रख लेता है। दुकान मालिक निश्चल अग्रवाल ने बताया की उनकी उच्चैन के बाजार में ज्वैलरी शॉप है। उनकी शॉप पर दोपहर में दो युवक आए। दोनों युवकों ने दुकान मालिक को सोने के कुंडल दिखाने को कहा। दुकान मालिक दोनों युवकों को सोने के कुंडल दिखाए। उन्होंने एक जोड़ी सोने के कुंडल पसंद किए। दोनों युवक दुकान मालिक को पैसे कम करने को कहने लगे लेकिन दुकान मालिक ने जब पैसे कम करने से मना कर दिया तो उन्होंने कुंडल खरीदने से मना कर दिया। इसी दौरान उसमें से एक युवक ने एक सोने के गहनों से भरी डिब्बी पार कर दी। डिब्बी में 30 ग्राम के सोने के गहने रखे हुए थे। जब दुकान का मालिक सोने के गहनों को अलमारी में रख रहा था तो उसे महसूस हुआ की गहनों में एक डिब्बा कम है जिस पर उसने अपना सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पता लगा दो युवक जो सोने के कुंडल खरीदने आए थे उसमें से एक युवक ने वह डिब्बा चोरी कर अपनी जेब में रख लिया। डिब्बे में 6 जोड़ी कुंडल, 3 जोड़ी टॉप्स रखे हुए थे। दुकान मालिक ने उच्चैन थाने में चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।