दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला – Bharatpur

भरतपुर। दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद कानून के शिकंजे से बचने के लिए एक पति ने राजस्थान के भरतपुर में होशियारी तो खूब दिखाई लेकिन आखिरकार मृतका के भाई को हुए शक ने जीजा के चेहरे से नकाब उतार ही दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र का है जहां 30 जनवरी को मजदूरी करने बाले योगेंद्र की पत्नी बबनीत अपने पलंग पर मृत अवस्था मे मिली थी। बेटी बबनीत की मौत की सूचना पर उसकी ससुराल पहुंचे पिता से हाथा जोड़ी कर पति योगेंद्र ने एक कागज पर तहरीर के रूप में यह लिखवा लिया कि उसकी बेटी मानसिक रोगी थी जिसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम में गला दबने से मौत होने की बात भी सामने आई लेकिन मृतका के पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने भी इस तरफ कोई ज्यादा ध्यान नही दिया। इस बीच पति ने आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया। लेकिन बाद में अब जब मृतका के भाई को जब अपने जीजा की करतूत पर शक हुआ तो उसने जीजा के खिलाफ लखनपुर थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया। महिला के भाई का कहना है कि उसका जीजा योगेंद्र अपनी पत्नी बबनीत से दहेज में एक लाख रुपए और बाइक की डिमांड करता था।