कोरोना के बढ़ते प्रकरणों से चिंतित मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की राज्य स्तरीय बैठक-भीलवाड़ा

कोरोना के बढ़ते प्रकरणों से चिंतित मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की राज्य स्तरीय बैठक

भीलवाड़ा जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने भी लिया भाग

बिना आज्ञा के सार्वजनिक कार्यक्रम करने वालों पर किया जायेगा मुकदमा दर्ज व बगैर मास्क के ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों पर भी होगी कार्यवाही – श्री नकाते

भीलवाड़ा,19 मार्च ।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना के बढ़ते प्रकरणों पर रोकथाम के लिए अहम बैठक की।

प्रदेश स्तरीय बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, धर्मगुरु व सभी जिलों के कलक्टर, पुलिस अधीक्षको ने भी भाग लिया।

व भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते व जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   देश में पत्रकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता- मेघवाल

श्री गहलोत ने बैठक में निर्देश दिए कि अत्यधिक सैंपलिंग, नियमित मॉनिटरिंग व शत-प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करें।

श्री नकाते ने बैठक में मिले निर्देशानुसार बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखकर पूरा प्रशासन चिंतित है व इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से जिले में प्रशासन द्वारा आमजन को कोविड-19 की गाईडलाइन की पालना व मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील व समझाईश की जा रही है,
व प्रशासन द्वारा कोविड-19 की गाईडलाइन तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन कोरोना के बढ़ते प्रकरणों पर रोक लगाने के लिए अब सख्ती से पेश आएगा व लापरवाही करने वालों पर आगे भी जुर्माना लगाया जाएगा ।

यह भी पढ़ें :   फायरिंग की घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी

जिला कलक्टर ने जिला व पुलिस प्रशासन को आदेश दिया कि शहर व जिले में कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई ढील ना दी जाए व धारा 144 का उल्लंघन करने करने वालों कार्यवाही की जाए।

श्री नकाते ने आमजन से अपील करी कि भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, व सार्वजनिक कार्यक्रम बगैर भीड़भाड़ के करें जिससे कि लाॅकडाउन जैसी स्थिति पैदा ना हो
व आमजन खतरे से दूर रहें तथा उन्होंने कहा कि बिना आज्ञा के सार्वजनिक कार्यक्रम करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।