ग्रामीणों को लगाये कोरोना के टीके इन्द्रगढ़

ग्रामीणों को लगाये कोरोना के टीके
इन्द्रगढ़  देश एवं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोगियों के बीच सरकार एवं प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर लगाये जा रहे कोविड-19 वेक्सीन के तहत 31 मार्च को ग्राम बेलनगंज के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को टीके लगाये गये।
विद्यालय के अध्यापक विनोद कुमार नागर ने बताया कि कोरोना वेक्सीनेशन शिविर की पूर्व तैयारी के रूप में गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाते हुऐ टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया। बुधवार को शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग की सोनिया बैरवा एवं निर्मला वर्मा ने करीब 35 लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीके लगाये गये। टीकाकरण के लिए विद्यालय के अध्यापक महेश कुमार वैष्णव, छाजूलाल वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, पुखराज सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फोरन्ती मीणा, आशा सहयोगिनी ममता सैन एवं आंगनबाड़ी सहायिका फोरन्ती बाई, विद्यालय कुक कम हेल्पर चांद बाई बैरागी, केशन्ता मीणा ने सहयोग किया।