शराब की दुकानों से परेशान महिलाओं से एसपी को बतायी पीड़ा

महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया साहेब
शराब की दुकानों से परेशान महिलाओं से एसपी को बतायी पीड़ा
बून्दी। लाइन पुलिस चौराहा दारू मीट चौराहा बन गया है साहेब!महिलाओं को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है।सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को अपनी पीड़ा बताते हुये शराब की दुकानों से परेशान महिलाओं की आंखे भर आयी।गुलाब विहार,लाइन पुलिस रोड़,मोतीनगर,तहसील रोड़ क्षेत्र की महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शराब की दुकाने हटवाने की मांग की।एसपी मीणा ने महिलाओं की पीड़ा को गम्भीरता से सुनते हुये उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। माया कालरा, इन्द्रा शर्मा, चन्द्रप्रभा शर्मा, सीमा शर्मा, श्रुति शर्मा, निर्मला लाठी,संतोष शर्मा,कमलेश जांगिड, वर्षा जैन, रेखा जैन, मनीषा स्वामी ने एसपी को शराब व मांस की दुकानों से क्षैत्रवासियों को आ रही गंभीर समस्या से अवगत करवाया।इस अवसर पर अल्पबचत अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा व राज कालरा भी साथ रहे।