विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन लालसोट

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
लालसोट 23 मार्च। उपखंड मुख्यालय के ग्राम डीडवाना में पहल मानव सेवा संस्थान डिडवाना द्वारा 22 मार्च को भूतेश्वर गौशाला डिडवाना पर 12 वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 145 यूनिट रक्तसंग्रहण किया गया। इस अवसर पर श्रीमद्भगवद्गीता के निशुल्क प्रति का वितरण भी किया गया। रक्तसंग्रहण सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर व रुंगटा हॉस्पिटल जयपुर की टीम के द्वारा किया।
इस अवसर पर मूलचंद मीणा कल्याण संस्थान, लालसोट, श्रीमती लाड़बाई कल्याण संस्थान, अशोक महान महाविद्यालय लालसोट, भूतेश्वर गौ रक्षा कमांडो फोर्स, के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। गोपाल जांगिड़ उपखंड अधिकारी लालसोट, श्री धीरज शर्मा मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी लालसोट ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया व रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। नीरज शर्मा एसीबीओ, सोनू बिनोरी, आदि ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया व सहयोग किया।
इस अवसर पर संस्थान के दीपक शर्मा, सुनील गुप्ता सुरेंद्र जांगिड़, मुकेश शर्मा, राकेश मेडीवाला अक्षित जांगिड़, प्रेमराज चैधरी, राजेश बुटेलिया, प्रकाश पाटीवाला, ब्रजमोहन थानेदार, अनिल चोपड़ा, सत्यनारायण बोहरा, मुरारी लाल शर्मा, श्याम सैनी, हीरालाल महावर सौरव शर्मा, शुभम शर्मा, अंकुश आमेरिया, यदुनंदन शर्मा, दिलीप शर्मा, धीरज शर्मा, कैलाश शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, मदन शर्मा, अशोक शर्मा, विमलेश शर्मा, नीलम जैन, परीक्षित शर्मा, गिर्राज पारीक, नंदू पंडा, गौरव शर्मा, रमेश जालवाला, चंद्रप्रकाश मेडिवाला, विकाश जालवाला, कालू जैन, रवि शर्मा, रमेश मुंशीआदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।