दौसा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लाइटिंग एवं रंगोली सजाने का आयोजन दौसा

दौसा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लाइटिंग एवं रंगोली सजाने का आयोजन
दौसा, 8 अप्रेल। अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों पर लाईटिंग करवाने एवं कलेक्ट्रेट व नगर परिषद परिसर में रंगोली सजाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों पर लाइटिंग, रंगोली सजाने का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुये जिला स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जाना संभव नही है। इसिलिये जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में साफ सफाई करवाने, आटो टिप्परों के माध्यम से जन जन तक कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण का संदेश पहुंचाने, सरकारी भवनों पर लाइटिंग करवाने व बडे परिसरों में रंगोली सजाने आदि कार्य करवाये जायेगें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनीष चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों की बढती हुई संख्या को मध्यनजर रखते हुये राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाना उचित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की राय पर उपस्थिति सभी अधिकारीगण द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई । इसके बाद सार्वजनिक स्थलों जैसे गांधी तिराहा से सोमनाथ चौराहा तथा गांधी तिराहे से गुप्तेश्वर चूंगी नाका एवं सोमनाथ सर्किल से कलेक्टे्रट तथा अन्य राजकीय कार्यालयों पर रोशनी, सजावट किया जाना एवं रंगोली बनाये जाने के निर्णय लिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिये कि बाजार में सार्वजनिक स्थलों पर एवं राजकीय कार्यालयों पर रोशनी सजावट व रंगोली बनवाये जाने की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीना व साक्षरता अधिकरी महेश आचार्य से समन्वय स्थापित कर रंगोली बनवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।