दौसा जिले में 152197 संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई,

दौसा जिले में 152197 संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई,
जिले के कुल पाजिटीव केस 12540, वर्तमान में 2149 कोरोना एक्टिव केस
दौसा, 19 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनीष चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 152197 संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। निदेशालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल पाजिटीव 12540 है।वर्तमान में 2149 कोरोना एक्टिव केस है,जिनका उपचार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 457 व्यक्ति विदेश से तथा 16962 व्यक्ति अन्य जिलों व राज्यों से आये है।इसके अलावा मई 2020 से जुलाई 2020 तक अन्य राज्यों से 6179 तथा अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 7698 ,इस प्रकार 13911 व्यक्ति बाहर से आये है। इनमें से 2362 के सैम्पल लिये गये जिनमें से 101 व्यक्ति पाजिटीव पाये गये थे। विदेश से आने वालों में से 8 व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये। जिला चिकित्सालय में 123229 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये है उनमें से 122355 सैम्पलों की जांच की गई जिनमें से 12346 पाजिटीव पाये तथा 192 पाजिटीव केस सीधे ही जयपुर से प्राप्त हुये है।
उन्होने बताया कि इस प्रकार दौसा जिले के कुल पाजिटीव केस 12540 है तथा 10344 रोगी रिकवर हो गये है। जिला चिकित्सालय में पेसिव सर्विसलेंस गतिविधियों के तहत 663104 रोगियों की स्कि्रनिंग की गई, जिनमें से 64059 रोगियों को चिन्हीत किया गया। इनमें से 952 रोगियों को सांस लेने में कठिनाई आ रही थी। जिले में 2523 पीपीई किट,2400 वीटीएम,3206 एन-95 मास्क, 84510 ट्रिपल लेयर मास्क तथा 1090 सोडियम हाईपोक्लोराईट सोल्यूशन की उपलब्धता है। जिले में वर्तमान में 2149 व्यक्ति कोरोना एक्टिव है। इसके अलावा आईसोलेंशन वार्ड में भर्ती 107, होम आईसोलेशन में 3007 व्यक्ति है तथा होम आईसोलेशन से अब तक 149143 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।