जिले में कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन हेतु कमेटी का किया गठन – दौसा

जिले में कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन हेतु कमेटी का किया गठन
दौसा, 25 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट पीयुष समारिया ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा प्रदेश में कोविड – 19 से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति के परिपेक्षय में राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की श्रृॅखला को तोडने, कोविड से संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार, चिकित्सों की सेवाएं उपलब्ध कराने तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किये जाने हेतु प्रदेश में संचालित घर-घर सर्वे एवं दवाई वितरण के कार्य को गति प्रदान करने के दृष्टिगत कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक को 31 जुलाई 2021 तक नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जिस तरह से प्रत्येक जिला स्तर पर स्वयंसेवकों का चयन, मनोनयन किया जाना है , उसी आधार पर समस्त जिलों में कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों के चयन नियोजन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं।
जिला मजिस्टे्रट ने प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जिले में कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर दौसा को अध्यक्ष बनया गया है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा को सदस्य सचिव तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य को सदस्य बनाया गया हैं।