अधिक से अधिक फलदार एवं औषधीय पौधे लगवाने को दे प्राथमिकता – दौसा 

अधिक से अधिक फलदार एवं औषधीय पौधे लगवाने को दे प्राथमिकता
दौसा  7 जून। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के कन्वर्जेनस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी भवनों के परिसर में पौधारोपण करवाया जोगा। इसके लिये सभी विभागीय अधिकारी प्लान बनाकर सात दिवस में संबंधित पंचायत समिति में प्रस्तुत करे ताकि कार्य योजना में शामिल कर कार्य स्वीकृत करवाये जा सके।
कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत कन्वर्जेनस संबंधित बैठक को संबोंधित करते हुये जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी मानसून के दौरान जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण किया जावे, जिसमें छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे लगवाने को प्राथमिकता दी जाए। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सडक, नहर, तालाब, नाडी के किनारे, राजकीय कार्यालय एवं विद्यालय परिसरों ( जिनमें चारदीवारी उपलब्ध है) में सघन वृक्षारोपण का कार्य करवाया जावेगा।
ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर स्थापित विभिन्न राजकीय एवं अनुमोदित निजी नर्सरियों में क्षेत्र के लिए उपयुक्त किस्म के पौधों की उपलब्धता का आंकलन करवाकर नियमानुसार वृक्षारोपण हेतु पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जावे। अभियान के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों में फलदार पौधे लगवाये जायेगे। कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं एवं छात्रों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जावे।
उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि चारदीवारी वाले भवनों व खेल मैदानों में पौधरोपण हेतु प्लान तैयार कर शीघ्र भिजवाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर जहां पौधरोपण हेतु पर्याप्त जगह हो वहां न्यूट्रीगार्डन पोषण वाटिका के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को नर्सरी विकास कार्य के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिले की सभी पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों, कार्यकारी एजेन्सियों व सरकारी कार्यालयों द्वारा में एक लाख से अधिक पौधे लगाये जायेगें। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्रा में 500 पौधे लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले की समस्त विद्यालयों में जिनके चार दीवारी है उनमें उपलब्ध स्थान के अनुसार तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की सडको के दोनो और पौधे लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में उपवन संरक्षक वी केतन कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी एल मीना, जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता हरकेश मीना, अधिशाषी अभियंता ईजीएस सुनील गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद बने सिंह मीना, सहायक अभियंता राजेंद्र महर, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओम प्रकाश वशिष्ट, उपनिदेशक कृषि शंकर लाल मीना, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना सहित समस्त विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।