उद्योग मंत्री ने किया ऑक्शन प्लेटफार्म का शिलान्यास

उद्योग मंत्री ने किया ऑक्शन प्लेटफार्म का शिलान्यास
लालसोट 25 दिसम्बर। कृषि उपज मंडी समिति लालसोट में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने ऑक्शन एरिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान परसादी लाल मीणा ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति लालसोट में ऑक्शन प्लेटफार्म का बहुत अभाव था और यह जरूरी भी था। क्योंकि बरसात के समय में यहाँ सौंफ की फसल आती है जो धूप और बारिश से खराब हो जाती है। इससे काफी नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि लालसोट मंडी सौंफ जैसे मसाले के लिए प्रसिद्ध है।
केन्द्र सरकार के नए कृषि बिल पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीनों विधेयकों को रोकने के लिए सरकार ने विधानसभा में नया कानून पारित किया है। जिस को राज्यपाल अपने पास रखकर बैठे हैं। परसादी लाल ने कहा कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों से किसान बेरोजगार और देश बर्बाद हो जाएगा। मंडिया बंद होंगी।
मंत्री ने कहा कि मंडी का जो भी कार्य अधूरा है। वह पूरा होगा। इन्होंने आगामी बजट में मंडी में किसान मजदूरों की सुविधा के लिए दस लाख रूपए से एक और भवन बनाने की घोषणा की।
इस दौरान चेयरमैन रक्षा मिश्रा, वाइस चेयरमैन संतोष स्वामी, पार्षद, फल सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष फुलाराम, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल, सभी व्यापारी मौजूद रहे।