141 दिन बाद फिर खुले स्कूल नवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी पहुंचे स्कूल – लालसोट

141 दिन बाद फिर खुले स्कूल
नवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी पहुंचे स्कूल
लालसोट 1 सितम्बर। कोरोना महामारी के कारण पिछले 141 दिनों से बच्चों के लिए बन्द किये गये स्कूल सरकार द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार क्षेत्र में 1 सितम्बर से कक्षा 9 से बारहवीं तक के लिए सभी सरकारी एवं निजी स्कूल खूल गये। स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर रौनक दिखी वहीं अभिभावक भी खुश नजर आये।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी एस ओ पी के अनुसार स्कूल आने से पहले पेरेंट्स के लिखित अनुमति जरूरी होगी। उन्हें यह भी लिख कर देना होगा कि बच्चे स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करेंगे। अगर माता-पिता स्वीकृति नहीं देते हैं तो बच्चों को बुलाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूलों के लिए यह भी जरूरी होगा कि बाल वाहिनी के उपयोग से पूर्व स्कूल को पूरी तरह सैनिटाइजर किया जाए, और चालक व अन्य कार्मिकों को कम से कम 14 दिन पहले कोविड की एक डोज भी लग चुकी हो।