एक्सप्रेसवे हाइवे निर्माण कम्पनी द्वारा नष्ट की जा रही है फसल

एक्सप्रेसवे हाइवे निर्माण कम्पनी द्वारा नष्ट की जा रही है फसल
लालसोट 6 जनवरी। राहुवास तहसील मुख्यालय के पालुंन्दा पंचायत के ढाणी मुंजपुरिया में भूमि का बिना मुआवजा दिये किसानों की फसल को दिल्ली मुंम्बई एक्सप्रेसवे हाइवे निर्माण कम्पनी के द्वारा नष्ट किया जा रहा है। किसानों के विरोध करने के बावजुद भी फसल को बचाया नहीं जा सका।
मुंजपुरिया निवासी रामानन्द, राकेश आदि ने बताया की करीबन 20 बीघा पक्की जमीन पर किसानों ने सरसों गेहूं चने आदि बो रखे थे। किसानों को दिल्ली मुंम्बई एक्सप्रेसवे हाइवे निर्माण में जमीन अधिग्रहण का सरकार की ओर से अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों का कहना है कि मुआवजा फार्म भरवा लिया गया है लेकिन एक साल निकलने के बाद भी किसानों को अपनी भूमि का मुआवजा नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार एनएचएआई के द्वारा जैसे ही सरसों की खड़ीं फसल को नष्ट की जाने लगी तो किसानों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन एनएचएआई अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा फसल नष्ट होता देख किसान कच्ची फसल ही काटने लग गये। इस दौरान काफी संख्या में किसान महिला पुरूष मौजूद थे। अपनी फसल को नष्ट होता देख उनका बुरा हाल हो रहा था।